BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 सितंबर, 2008 को 17:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेक वन-न्यू रिलीज़ और चटाख़ेदार गपशप

डिंपल कपाडिया
डिंपल फिर नज़र आयेंगी ऋषि कपूर के साथ
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरे समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'

बीबीसी टेक वन के इस अंक में सबसे पहले बात इस हफ़्ते रिलीज़ हो रही फ़िल्मों की.

डायरेक्टर लकी कोहली ने बताया कि कॉमेडी फ़िल्म 'हरी पुत्तर' दो बच्चों की कहानी है और इसे देख कर हँसते हँसते लोगो के पेट में दर्द हो जायगा. दो बच्चे कैसे दो चोर पर भारी पड़ते हैं यही है इस फ़िल्म की कहानी.

नन्ही कलाकार स्वीनी खरा कहती हैं कि उन्हें ये फ़िल्म करने में बहुत मज़ा आया क्योंकि कई सीन को शूट करने में उन्हें भी ख़ूब हँसी आई थी ख़ासकर जब चोर घर में खिड़की के रास्ते घुसने की कोशिश करते हैं और उनके पाँव कीचड़ में पड़ जाते हैं

फ़िल्म में हरी पुत्तर का रोल करने वाले एक्टर ज़ैन ख़ान ने कहा कि ये फ़िल्म किसी भी रुप से अंग्रेज़ी फ़िल्म 'हैरी पॉटर' से मिलती जुलती नहीं है.

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

बीबीसी टेक वन के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा का तो मानना है कि बच्चों को लेकर फ़िल्में बनाने का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है और कुछ हद तक उन्हें लगता है कि छोटी उम्र में बच्चों के लिये शो बिज़ की दुनिया में काम करना ठीक नहीं.

रही बात फ़िल्म की तो वो मस्ती भरी है लेकिन उनके अनुसार आजकल तो बच्चे भी बड़ों की फ़िल्में ही देखना पसंद करते हैं.

तरुण कुमार की कॉमेडी फ़िल्म रफ़ूचक्कर भी इसी हफ़्ते रिलीज़ हुई है और एक्टर असलम ख़ान ने बताया कि ये ऐसे दो लड़कों की कहानी है जो शादी नहीं करना चाहते और इसलिये घर से रफ़ूचक्कर हो जाते हैं और फिर कुछ ऐसा होता है कि इन्हें दो उम्रदराज़ औरतों से शादी करनी पड़ती है.

एक्ट्रैस नौहीद साइरिसी तो मानती हैं कि कॉमेडी फ़िल्मस में काम करना भी तनाव से मुक्ति दिलाता है और हँसते हँसते कब काम पूरा हो जाता है पता ही नहीं चलता.

बीबीसी टेक वन के टिंसल टॉक में आमिर ख़ान ने कहा कि फ़िल्म 'तारे ज़मीं पर' आस्कर अवार्ड जीते या ना जीते मगर जज करने वालों को रुला ज़रुर देगी.

शिल्पा शेट्टी ने बताया कि जब भी वो दुल्हन बनेगीं उनका पहनावा बहुत ही ख़ास होगा और उनके लिये डिज़ाइनर तरुण ताहिलयानी ख़ुद निर्णय करेंगे ही. ऐसा उन्होंने एक ख़ास फ़ैशन शो के मौक़े पर कहा जहाँ उन्होंने एक दुल्हन के लिबास में रैम्प वॉक किया था.

देवानंद
देवानंद ने पूरे किये 85 वर्ष

अपने समय की बेहद ख़ूबसूरत एक्ट्रैस डिंपल कपाडिया जल्द ही ज़ोया अख्तर की फ़िल्म 'लक बाय चांस' में नज़र आऐँगी एक्टर ऋषि कपूर के साथ.

आज भी वो ऋषि की तारीफ़ करते नहीं थकतीं और उन्होंने बीबीसी को बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग में तो ऋषि ने उन्हें ख़ूब हँसाया था.

एक्ट्रैस विद्या मालवडे हाल ही में मड आइलैंड में फ़िल्म 'किडनैप' की शूटिंग कर रही थी. सैट्स पर कभी कभी संजय दत्त के साथ साथ उनकी पत्नी मान्यता भी आया करतीं. एक दिन विद्या ने कहा कि उन्हें झींगा खाने का बहुत मन है और अगले दिन तो मान्यता सभी के लिये बेहतरीन झींगा पका कर ले आईं. विद्या तो मान्यता की इस बात पर बिलकुल फ़िदा हैं.

इस हफ़्ते ऐसे तीन दिग्गज सितारों का जन्मदिन होता है जिनकी चमक ने भारतीय सिनेमा
बहुत सालों तक रौशन किया है. सदाबहार एक्टर देवानंद ने 26 सितंबर को 85वां जन्मदिन मनाया, फ़िल्म निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा 27 सितंबर को 76वां जन्मदिन और लता मंगेशकर 28 सितंबर को 79वाँ जन्मदिन मना रही हैं.

देव साहब ने कहा कि वो आज भी बेहद सरल इंसान हैं. इतने सालों से इतनी सफलता हासिल करने वाले फ़िल्म मेकर यश चोपड़ा से उनकी सफलता का राज़ पूछा गया तो उन्होंन कहा कि इसके पीछे कोइ राज़ नही बल्कि मेहनत और लगन है.

लता जी ने बताया कि उन्हें कौन सी दो बातें बहुत परेशान करती हैं. एक तो किसी का बेसुरा गाना सुनना और दूसरा लोगों का झूठी बातें बोलकर उन्हें ख़ुश करने की कोशिश करना.

अमिताभबीबीसी टेक वन
मनोरंजन की दुनिया से बीबीसी हिंदी एफ़एम की विशेष प्रस्तुति...
सैफ़ ने बाँटा बोनस
कोलकाता में सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को सैफ़ का तोहफ़ा.
करीना कपूरबर्थ डे गर्ल करीना
मनोरंजन की दुनिया से बीबीसी हिंदी एफ़एम की विशेष प्रस्तुति.
सिद्धूसिद्धू की नई पारी
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाबी फ़िल्म मेरा पिंड-माइ होम में हीरो की भूमिका निभाई है.
फ़रहान अख़्तरफ़रहान से मुलाक़ात
फ़रहान अख़्तर ने रॉक ऑन में न केवल अभिनय किया बल्कि गाने भी खुद गाए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
टेक वन: न्यू रिलीज़ और चटाख़ेदार गपशप
18 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सलमान की शादी के लिए पालकी तैयार
21 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगाः आमिर
22 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'हरि पुत्तर' को मिली रिलीज़ की इजाज़त
22 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हीरो बनता तो सुपरफ़्लॉप होता: बोमन
25 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ये दोस्ती फ़िल्मी तो नहीं...
22 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>