BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 अक्तूबर, 2008 को 14:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अपनी नई फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूँ'
देवानंद
देवानंद 1965 में बनी फ़िल्म 'गाइड' को अपनी कुछ बेहतरीन फ़िल्मों में से एक मानते हैं
हिंदी फ़िल्मों के सदाबहार निर्माता-निर्देशक और अभिनेता देवानंद अपनी नई फ़िल्म 'चार्जशीट' लेकर आ रहे हैं.

देवानंद की नई फ़िल्म 'चार्जशीट' रहस्य और रोमांच पर आधारित है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फ़िल्म में देवानंद ने एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है. इसमें जैकी श्राफ़ भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

अपनी इस नई फ़िल्म में देवानंद ने चार नए कलाकारों को मौका दिया है. उम्मीद की जा रही है कि उनकी यह फ़िल्म अगले तीन-चार महीने में रिलीज़ होगी.

इसके अलावा, देवानंद मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर और उनकी बेटी नोरा जोन्स के रिश्तों पर आधारित एक फ़िल्म बनाने की योजना बना रहे हैं.

बेहतरीन गाइड

सत्यजीत रे फ़िल्म फ़ाउंडेशन की ओर से बुधवार रात लंदन में आयोजित एक समारोह में 1965 में बनी फ़िल्म 'गाइड' पेश करते हुए कहा, "मैं दुनिया का प्रतिनिधित्व करता हूँ, मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करता हूँ जैसा कि पिछले 62 साल से दिखता आ रहा हूँ".

 गाइड एक ऐसी फ़िल्म है जिस पर सबसे अधिक चर्चा होती है, जिसके बारे में सबसे अधिक बात की जाती है और सबसे अधिक देखी जाती है
देवानंद

उन्होंने 'गाइड' को एक ऐसी फ़िल्म बताया जिस पर सबसे अधिक चर्चा की जाती है, जिसके बारे में सबसे अधिक बात की जाती है और सबसे अधिक देखी जाती है.

देवानंद ने 'गाइड' को 1960 के दशक के बाद से अब तक बनी बेहतरीन फ़िल्मों में से एक बताया और कहा कि कि कुछ लोगों ने इस फ़िल्म को 30-40 बार तक देखा है.

समारोह में देवानंद उन परिस्थितियों का भी जिक्र किया जिससे 'गाइड' को पहले अंग्रोजी भाषा में बनाना पड़ा और बाद में पूरी फ़िल्म हिंदी में बनानी पड़ी.

उन्होंने बताया कि इस साल मई में कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल के क्लासिक फ़िल्म सेक्शन में 'गाइड' दिखाई गई, तब मैंने क़रीब 42 साल बाद इस फ़िल्म के अंग्रेजी संस्करण का भरपूर आनंद लिया.

उन्होंने कहा कि अपनी नई फ़िल्म के बारे में "मैं बहुत उत्साहित हूँ".

देवानंददेवानंद को सम्मान
अभिनेता देवानंद को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.
देव आनंदगाइड की यादें
कान फ़िल्मोत्सव में शामिल की गई फ़िल्म गाइड की यादें देव आनंद के साथ.
इससे जुड़ी ख़बरें
सृजनात्मकता एक तरह की बेचैनी होती है
29 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दुनिया से आगे चलना
06 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मेरे रंगीन जीवन का लेखा है ये आत्मकथा'
08 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब रंगीन बनेगी देवानंद की 'हम दोनों'
08 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मेरा जीवन एक फ़िल्म की तरह है'
26 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ज़िंदगी अपने आप में रोमांस है: देवानंद
24 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>