|
शोएब और सयाली का रोमांस! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रिकेटरों और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों के बीच रिश्ते कोई नई बात नहीं. गाहे-बगाहे ये बातें आती रहती हैं. कई बार इनमें सच्चाई भी होती है और कई बार सिर्फ़ अफ़वाह. लेकिन जब हीरो...माफ़ कीजिए क्रिकेटर सीमा पार यानी पाकिस्तान का हो और हीरोइन भारत की हो, तो मामला कुछ अलग तो हो ही जाता है. पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक इन दिनों मीडिया के सामने ये स्पष्टीकरण देते नहीं थक रहे हैं कि हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की हीरोइन सयाली भगत सिर्फ़ उनकी दोस्त है....इससे ज़्यादा कुछ नहीं. अब असल ज़िंदगी में दोनों के बीच रोमांस है या नहीं...ये तो पता नहीं. लेकिन जल्द ही दोनों पर्दे पर रोमांस करते दिख सकते हैं. शोएब मलिक ने बताया है कि वे पूर्व मिस इंडिया सयाली भगत के साथ एक फ़िल्म में काम करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. पाकिस्तानी अख़बार जंग के मुताबिक़ शोएब मलिक ने यह स्वीकार किया है कि वे इस फ़िल्म में काम करने का प्रस्ताव स्वीकार करने की सोच रहे हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि इस फ़िल्म में उन्हें एक क्रिकेटर की भूमिका मिली है और असल ज़िंदगी में भी वे यही काम कर रहे हैं. अख़बार के मुताबिक़ शोएब मलिक ने कहा, "मुझे जो प्रस्ताव मिला है, वो काफ़ी अच्छा है. मैं इस पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा हूँ. लेकिन अभी कई चीज़ें तय होनी है." इनकार लेकिन शोएब मलिक ने इससे इनकार किया कि सयाली भगत से अपनी दोस्ती के कारण वे अपने क्रिकेट करियर की बजाए फ़िल्म करियर पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं.
शोएब ने कहा, "क्रिकेट मेरी रोज़ी-रोटी और मेरा शौक है. मेरा ध्यान पूरी तरह क्रिकेट पर ही है और मैं इस क्षेत्र में और सफलता हासिल करना चाहता हूँ." फ़िल्म का निर्देशन करेंगे विल्सन लुईस. फ़िल्म एक क्रिकेटर और एक मॉडल की प्रेम कहानी पर आधारित है. सब कुछ ठीक रहा तो असल ज़िंदगी का क्रिकेटर शोएब मलिक और असल ज़िंदगी की मॉडल सयाली भगत इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिका निभाएँगे. शोएब पहले भी कई बार सयाली से अपने रिश्तों पर स्पष्टीकरण दे चुके हैं. अख़बार से बातचीत में उन्होंने फिर कहा कि वे और सयाली सिर्फ़ अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में शोएब मलिक ने एक और हिंदी फ़िल्म विक्ट्री की शूटिंग में हिस्सा लिया था. दक्षिण अफ़्रीका में हुई इस फ़िल्म की शूटिंग में शोएब मलिक पाकिस्तानी टीम के अपने कुछ साथियों के साथ शामिल हुए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ॉक्स ने बॉलीवुड में रखा क़दम04 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अपनी नई फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूँ'02 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ ख़ान की डिप्लोमेसी02 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस निर्माताओं के ख़िलाफ़ बॉलीवुड हड़ताल पर01 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस नाराज़ हैं नेपाल की सुंदरियाँ30 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मिलो न तुम तो हम घबराएँ....30 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ की युवा पीढ़ी से अपील29 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्कारलेट ने रेनॉल्ड्स से शादी की29 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||