BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 सितंबर, 2008 को 15:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाराज़ हैं नेपाल की सुंदरियाँ
प्रणयन केसी (मिस नेपाल डॉट कॉम से साभार)
सौंर्दर्य प्रतियोगिता का माओवादी विरोध कर रहे हैं
नेपाल में विश्व सुंदरी बनने का ख़्वाब संजोने वाली महिलाएँ नेपाली सरकार से नाराज़ हैं.

इस वर्ष मिस नेपाल प्रतियोगिता को छठी बार टाल दिया गया है यही उनकी नाराज़गी की वजह है.

प्रतियोगिता इस सप्ताह के अंत में होनी थी लेकिन बताया जा रहा है कि नेपाल में सत्तारूढ़ माओवादी पार्टियों के दबाव के कारण इसे स्थानीय अधिकारियों ने टाल दिया.

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिलाओं ने 'परेशान' किए जाने की शिकायत की है.

उधर माओवादी नेताओं का कहना है इस तरह की प्रतियोगिता से कुछ समुदायों के साथ भेदभाव होता है और औरतों की छवि भी धूमिल होती है.

नेपाल में इस प्रतियोगिता की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने सेना के मुख्यालय में आयोजन करने का निर्णय लिया था.

लेकिन अंतिम समय में आयोजकों को काठमांडू के ज़िला प्रशासन की तरफ़ से एक पत्र मिला जिसमें लिखा था, "शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता को स्थगित कर दें."

छवि की चिंता

मिस नेपाल 2007 (मिस नेपाल डॉट कॉम से साभार)
आयोजकों और प्रतिभागियों का आरोप है कि उन्हें आधी रात को धमकियाँ दी जा रही है

नेपाली माओवादी पार्टी की महिला इकाई ऑल नेपाल वूमेन आर्गेनाइजेशन (रिवोल्यूशनरी) इस प्रतियागिता का विरोध करने में आगे है. पिछले महीने प्रतियोगिता के आयोजक डाबर नेपाल के कार्यालय पर इस संगठन ने धावा बोल दिया था और अधिकारियों को कमरे में बंद कर दिया था.

माओवादी वरिष्ठ महिला नेता पम्फा भूसाल ने बीबीसी को बताया कि प्रतियोगिता कुछ जातीय समुदायों के साथ विभेद करती है और महिलाओं से टूथपेस्ट और शैम्पू का प्रचार करवा कर उनकी छवि को धूमिल करती है.

हालांकि आयोजकों का कहना है कि प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकते हैं और महिलाएँ बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुँचा रही है और समाजिक कामों के प्रचार में हिस्सा लेती है.

 ऐसा लगता है कि हम एक लोकतंत्र या गणराज्य में न होकर तानाशाही व्यवस्था में जी रहे हैं
प्रणयन केसी

प्रणयन केसी नाम की 19 वर्षीय प्रतियोगी का कहना था कि माओवादी युवा महिलाओं के अधिकारों का हनन कर रहे हैं. उनका कहना था, "ऐसा लगता है कि हम एक लोकतंत्र या गणराज्य में न होकर तानाशाही व्यवस्था में जी रहे हैं."

आयोजकों और प्रतियोगियों का कहना है कि उन्हें अज्ञात लोगों से धमकियाँ मिल रही हैं.

बहरहाल दिसंबर में दक्षिण अफ़्रीका में होने वाले मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में नेपाली प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना कम ही दिखती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
तताना कुचारोवा को मिस वर्ल्ड का ताज
01 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मिस चीन ने झटका मिस वर्ल्ड का ख़िताब
02 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
उनके बाद 'दुरा' का क्या होगा!
16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'बिन घरनी घर भूत का डेरा...'
11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>