BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 अगस्त, 2008 को 20:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रणबीर कह रहे हैं बचना ऐ हसीनो...

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर बचना ऐ हसनो में तीन हीरोइनों के साथ काम कर रहे हैं
रणबीर कपूर की पहली फ़िल्म सांवरिया भले ही बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन उनकी दूसरी फ़िल्म बचना ऐ हसीनो से उन्हें काफ़ी उम्मीदें हैं.

यशराज बैनर के तले बनी इस नई फ़िल्म में वो बिल्कुल नए लुक में दर्शकों के सामने आ रहे हैं.

फ़िल्मी दुनिया में कपूर परिवार की अपनी एक अलग ही जगह रही है. इस परिवार की चौथी पीढ़ी के तौर पर ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की फ़िल्मी शुरुआत तो कुछ ख़ास नहीं रही लेकिन अब वो अपनी दूसरी फ़िल्म बचना ऐ हसीनो में अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं.

हाल ही में रणबीर से उनकी इस नई फ़िल्म के बारे में बात करने का मौका मिला.

रणबीर कपूर से मिलकर एक बात जो ख़ास तौर से आपको महसूस होगी वो ये कि वे बेहद ही संस्कारवान और शांत स्वभाव के हैं और उनके चेहरे की मासूमियत काफी कुछ अपने आप ही कह जाती है.

फ़िल्म के टाइटल के बारे में बड़ी दिलचस्पी से बात करते हुए उन्होंने कहा. “ जी हां,ये टाइटल मेरे पिता जी की 1977 में रीलिज़ हुई फ़िल्म हम किसी से कम नहीं के एक गीत का है जिसमें उन्होंने खुद अभिनय किया था और मुझे इस बात की बेहद खुशी है.”

दीपिका से दोस्ती

 ये अच्छी बात है कि लोगों को मेरी और दीपिका की जोड़ी पर्दे पर अच्छी लग रही है लेकिन मुझे इस फ़िल्म की तीनों हीरोइनों के साथ काम करके काफी मज़ा आया”
रणबीर कपूर

फ़िल्म की कुछ शूटिंग पंजाब में हुई है जबकि कुछ विदेश में. शूटिंग का अनुभव बताते हुए रणबीर कहते हैं कि शूटिंग में काफ़ी मज़ा किया.

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि इस फ़िल्म का एक सिक्वल बचना ऐ दीवानो भी बनना चाहिए.

फ़िल्म में उनके साथ तीन हसीनाएँ बिपाशा बासु, दीपिका पादुकोण और मिनीशा लांबा भी हैं.

बिपाशा के बारे में बात करते हुए रणबीर कहते हैं, "बिपाशा के साथ काम करके काफ़ी अच्छा लगा. वो मुझसे सीनियर हैं और इस नाते शुरुआत में मन में कुछ हिचक थी लेकिन बाद में सब ठीक हो गया, शूटिंग के वक्त उन्होंने मुझे काफी कंफर्टेबल महसूस करवाया."

अपने किरदार के बारे में उन्होंने बताया कि फ़िल्म की कहानी राज नाम के एक लड़के के 17 से 30 साल तक के सफ़र की है.

रणबीर को पूरी उम्मीद है कि फ़िल्म लोगों को पसंद आएगी. उनका मानना है कि पूरी फ़िल्म एक सफ़र की तरह है और यही इसकी ख़ासियत है.

दीपिका पादुकोण से उनके रिश्तों को लेकर मीडिया में काफ़ी कुछ लिखा जा रहा है. लेकिन रणबीर को इसे मानने में कोई हिचक नहीं है कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं.

फ़िल्म में दोनों की कैमिस्ट्री के बारे में पूछने पर वो कहते हैं, “ये अच्छी बात है कि लोगों को मेरी और दीपिका की जोड़ी पर्दे पर अच्छी लग रही है लेकिन मुझे इस फ़िल्म की तीनों हीरोइनों के साथ काम करके काफी मज़ा आया”.

इससे जुड़ी ख़बरें
बिग बी तुसी ग्रेट हो: विशाल
13 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सलमान ने माना, शाहरुख़ से दोस्ती ख़त्म
11 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पॉज़िटिव सोच बनाती है किंग: अक्षय
07 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दीपिका पादुकोण के साथ एक मुलाक़ात
03 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
डर भी है, ख़ुशी भीः सोनम-रणबीर
26 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
साँवरिया के साज़ से गानों की बरसात
08 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सांवरिया के प्रीमियर में मेहमान
11 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>