BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 अक्तूबर, 2007 को 11:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डर भी है, ख़ुशी भीः सोनम-रणबीर

सोनम कपूर
संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सांवरिया के जरिए दो नए कलाकार रणबीर और सोनम कपूर अपनी फ़िल्मी पारी की शुरुआत कर रहे हैं.

एक तरफ रणबीर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसे फ़िल्मी दुनिया का प्रथम परिवार होने का दर्जा हासिल है वहीं सोनम भी मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं.

हाल ही में इन दोनों ने बीबीसी से बात की. सांवरिया,रिलीज़ से पहले ही इतनी ही चर्चा में है,ये पूछे जाने पर कि क्या चल रहा है उन दोनों के मन में,सोनम तपाक से कहती हैं, "काफी डर लग रहा है अभी लेकिन दूसरी तरफ अच्छा भी लग रहा है कि लोग इतनी चर्चा कर रहे हैं".

रणबीर भी मानते हैं कि संजय लीला भंसाली की फ़िल्म होने से फ़िल्म के बारे में लोग बातें तो करेंगे ही.

 संजय अपने आप में एक स्कूल हैं. कौन सा सीन किस तरह से शूट करना है वो उन्हें अच्छी तरह पता होता है. उनके साथ काम करना अपने आप में एक बड़ा अनुभव रहा है.
रणबीर कपूर

सांवरिया एक प्रेम कहानी है जो रणबीर और सोनम के इर्द गिर्द घूमती है. दिलचस्प बात ये है कि रणबीर और सोनम पिछले कुछ सालों से संजय को असिस्ट भी कर रहे थे.

संजय के साथ अपना अनुभव बताते हुए रणबीर कहते हैं, "वो अपने आप में एक स्कूल हैं. कौन सा सीन किस तरह से शूट करना है वो उन्हें अच्छी तरह पता होता है. उनके साथ काम करना अपने आप में एक बड़ा अनुभव रहा है".

सोनम कहती हैं, "संजय मेरे गुरु है, मैने जो कुछ भी सीखा है वो उनसे ही सीखा है. वो अपने काम के प्रति बहुत गंभीर हैं".

इधर फ़िल्म के रिलीजं से पहले ही इसका संगीत लोगों को काफी लुभा रहा है. जब मैंने रणबीर से कहा कि प्रोमोज़ में उन्हें बेहतरीन ढंग से डांस करते हुए देखकर लोगों के मन में युवा शम्मी कपूर की याद ताजा हो जाती है तो वो थोड़े से झेंप जाते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं, "आपने तो मेरी तुलना बहुत बड़े आदमी से कर दी, मैं तो अभी सीखने की कोशिश कर रहा हूं".

रणबीर कपूर और सोनम कपूर
रणबीर और सोनम रोमांटिक रोल में हैं

रणबीर कपूर और सोनम कपूर दोनों ही सांवरिया की रिलीज़ को लेकर खासे उत्साहित हैं. दोनों की खास बात ये भी है कि स्टारपुत्र होने के बावजूद उनमें एक अज़ीब सी सादगी है.

इस सवाल के जवाब में कि क्या किसी फ़िल्मस्टार का बेटा-बेटी होने का कोई फायदा होता है,सोनम झट से बोलती हैं, "जी हां,बिल्कुल होता है. मेरा मानना है कि अगर मैं अनिल कपूर की बेटी न होती तो शायद संजय लीला भंसाली से इतनी आसानी से न मिल पाती".

फ़िल्म की शूटिंग के दौरान भी दोनों के कई यादगार पल बीते हैं. मैने पूछा कि फ़िल्म के दौरान कुछ यादगार क्षण हमसे बांटिए तो सोनम ने कहा, "जी हाँ एक सीन था जहाँ रणबीर मुझे पीछे से पकड़कर अपने प्यार का इज़हार करते हैं और हमारे बीच गहरा प्रेमपूर्ण संवाद होता है,फ़िल्म का वो सीन मुझे हमेशा याद रहेगा".

 मेरा मानना है कि अगर मैं अनिल कपूर की बेटी न होती तो शायद संजय लीला भंसाली से इतनी आसानी से न मिल पाती
सोनम कपूर

रणबीर और सोनम आजकल फ़िल्म की प्रचार के लिए काफी लोगों से मिलते जुलते हैं तो किस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है? रणबीर कहते हैं, "लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है हमें. लोगों के बीच जाकर बहुत अच्छा लगता है".

सांवरिया में सलमान खान और रानी मुखर्जी भी की भी भूमिकाएँ हैं. कैसा अनुभव रहा इन दोनों के साथ काम करने का? सोनम कहती हैं, "देखिए सलमान खान तो रॉकस्टार हैं. हाँलाकि उनके साथ सीन ज्यादा नहीं थे लेकिन उनका सेट पर रहने से सेट पर अलग माहौल रहता है. उनसे काफी मदद मिली. उनका और रानी दोनों का रवैया हमारे प्रति काफी सहयोगात्मक रहा".

संजय लीला भंसालीसंगीतमय साँवरिया
संगीत प्रेमी संजय लीला भंसाली की अगली फ़िल्म में गानों की बरसात होगी.
ब्लैक'ब्लैक' सबसे ऊपर है
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के पाठकों की पसंदीदा फ़िल्मों की सूची में ब्लैक ऊपर है.
इससे जुड़ी ख़बरें
शबाना, अमिताभ और यश चोपड़ा का सम्मान
10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'जब तक शरीर साथ देगा काम करूँगा'
09 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
उम्र की सीमाओं से परे हूँ: देव आनंद
15 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'फ़िलहाल मैं सिंगल हूँ'
21 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब साथ-साथ हैं सैफ़ और करीना
18 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>