|
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम के विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन' के इस अंक में भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्म महबूबा के बारे में. और सुभाष के झा के साथ आप जान पाएँगे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्मों की बॉक्स आफ़िस रिपोर्ट भी. इस हफ़्ते सिनेमा थियेटर्स में पहुँच रही है बस एक ही हिन्दी फ़िल्म 'महबूबा' जिसमें काम कर रहे हैं अजय देवगण, संजय दत्त और मनीषा कोइराला और सुभाष झा से जानेंगे कि इस फ़िल्म की पब्लिसिटी क्यों नहीं की गयी. इसके अलावा बात होगी दो अंग्रेज़ी फ़िल्मों की जो इस हफ़्ते भारत में रिलीज़ हुई हैं. एक है ऐक्टर विल स्मिथ की हैनकॉक और दूसरी है ऐनिमेशन 'फ़िल्म कुंग फ़ू पांडा' जिसमें ऐंजलीना जोली, डस्टिन हॉफ़मैन, जैकी चैन और जैक ब्नैक ने अपनी आवाज़ दी है. बीबीसी टेक वन में यश चोपड़ा से जानेगें कि वो फ़्रेंच अवार्ड लेज़ियां द आनर से सम्मानित किये जाने पर कितने ख़ुश हैं. सैफ़ अली ख़ान बताएँगे कि वो करीना के साथ अपने रिश्ते को कितनी गम्भीरता से लेते हैं और उनकी माँ बबीता उनसे कैसा व्यवहार करती हैं. फ़रहान अख्तर से जानेंगे कि ये कैसे हुआ कि वो अपनी फ़िल्म रॉक आन में ख़ुद ही पाँच गाने गा रहे हैं रायमा सेन बताएँगी कि वो ओसीयान फ़िल्म फ़ेस्टिवल को लेकर उत्साहित क्यों हैं.
पॉप सिंगर कायली मिनोग ओ.बी.ई. मिलने पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करेंगी और ऐक्ट्रैस निकोल किडमैन कि बेटी के जन्म पर अपनी ख़ुशी व्यकत करेंगी जानी मानी ऐक्ट्रैस मैरिल स्ट्रीप. इसके अलावा टेक वन में मज़ेदार बातें करेंगे ऐक्ट्रैस नीतू सिंह से जिन्होंने हाल ही में अपनी 50वां जन्मदिन मनाया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें दुश्वारियों से भरा है ये फ़िल्मी सफ़र: प्रियंका07 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन में फ़िल्मी गपशप06 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप02 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप08 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप 20 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||