|
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'. बीबीसी टेक वन की प्रस्तुतकर्ता पूजा तिवारी इस अंक में बताएँगी भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श. तरण आदर्श के साथ आप जान पाएँगे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्मों की बॉक्स आफ़िस रिपोर्ट भी. इस हफ्ते सिनेमा हाल्स में पहुँच रही है तनूजा चंद्रा द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'होप एंड ए लिटिल शुगर' जिसमें काफ़ी लंबे समय बाद नज़र आएँगी महिमा चौधरी. पिछले हफ्ते किसी कारणवश रिलीज़ न हो सकी फ़िल्म 'कहानी गुड़िया की' भी इसी हफ्ते हो रही है रिलीज़ और दिव्या दत्ता उसमें निभा रही हैं मुख्य भूमिका. बीबीसी टेक वन में अमिताभ बच्चन बताएँगे कि वो 20 अप्रैल को ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की सालगिरह पर उन्हें क्या तोहफ़ा देंगे और साथ ही बताएँगे कि कौन कौन होगा उनके साथ इस साल के उनके टूर 'अनफ़ॉर्गैटेबल्स' में. शाहरुख़ ख़ान बात करेंगे अपनी आईपीएल की टीम 'नाइट राइडर्स' के बारे में और दलेर मेंहदी बताएँगे कि क्यों गाया उन्होंने प्रीति ज़िंटा की मोहाली टीम के विडियो के लिए. ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल बताएंगी कि एक अच्छे पति के बाद एक लड़की को सबसे ज्यादा क्या पसंद है.
सिंगर ब्रायन एड्मस के मुताबिक उन्हें सिर्फ़ गाने का शौक है और संगीत के व्यवसाय से उनका कुछ लेना देना नहीं है, वहीं हॉलीवुड ऐक्टर जार्ज क्लूनी का कहना है कि उनके फ़िल्मी किरदार और असली जीवन में काफ़ी फ़र्क है. 'हैरी पॉटर सीरीज़' की लेखिका जेके रोलिंग अमरीका की एक कंपनी के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई कर रही हैं क्योंकि ये कंपनी 'हैरी पॉटर' पर आधारित एक किताब छापने की फ़िराक में है और जेके रोलिंग का मानना है कि इस तरह दूसरों की किताबों से चुराने में लेखक, प्रशंसक और पढ़ने वालों सभी का नुक़सान होता है. इसके अलावा लारा दत्ता के जन्मदिन की बधाई देंगे उन्हें गोविंदा और ऐक्टर अरशद वारसी के जन्मदिन के अवसर पर बात होगी उनकी पत्नी मारिया से भी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध05 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हीरो: कड़ी चुनौती से अभिनयहीनता तक05 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रीमियर में संजू ने किया धमाल09 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़-अक्षय ने पार लगाई नैया25 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी 31 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप 09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||