BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 21 मई, 2007 को 12:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अल क़ायदा को पर्दे पर लाने की तैयारी

अपूर्व लखिया
अपूर्व लखिया की 'शूट ऐट लोखंडवाला' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है
'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' बनाने के बाद इस फ़िल्म के निर्देशक अपूर्व लखिया अब ओसामा बिन लादेन और अल क़ायदा पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं.

इस फ़िल्म का नाम है 'मिशन इस्तांबुल'.

अपूर्व इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट 'मिशन इस्तांबुल' पर तेज़ी से काम कर रहे हैं.

उनकी इस फ़िल्म के निर्माता हैं सुनील शेट्टी. अपूर्व कहते भी हैं कि 'मिशन इस्तांबुल' भी एक बड़ी फ़िल्म होगी, जिसमें आतंकवाद को नज़दीक से दिखाने की कोशिश की जाएगी.

अपूर्व इस फ़िल्म के बारे में अभी ज़्यादा बात नहीं करना चाहते लेकिन इसके लिए उन्होंने चार बड़े कलाकारों की खोज शुरू कर दी है.

ऐसा माना जा रहा है कि इन चार बड़े कलाकारों में बॉबी देओल शामिल हैं.

'मिशन इस्तांबुल' की शूटिंग तुर्की, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीनगर और मुंबई में की जाएगी और इसमें लंदन में हुए बम धमाकों और अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले को भी दिखाया जाएगा.

माना जा रहा है इस फ़िल्म का ताना-बाना अल क़ायदा के पूरे तंत्र और उसके कामकाज के तरीक़े को लेकर बुना गया है.

'मिशन इस्तांबुल' के लिए कुछ अफ़गान कलाकारों की जरूरत थी तो सुनील शेट्टी ने उनकी मदद की.

अभी लखिया अफ़ग़ानिस्तान में शूटिंग की इजाज़त लेने की कोशिश कर रहे हैं.

वैसे लखिया बॉलीवुड के अकेले ऐसे निर्देशक नहीं हैं जो अंतरराष्ट्रीय 'आतंकवाद' पर फ़िल्म बना रहे हैं.

ऐसी चर्चा है कि रामगोपाल वर्मा भी 'एक' नाम से फ़िल्म बनाने वाले हैं, जो सीमा पार से आतंकवाद पर आधारित होगी.

राखीऐसे प्रचार से तौबा..
राखी का कहना है कि उन्हें प्रचार तो चाहिए, लेकिन विवादों के ज़रिए नहीं.
चीनी कमचीनी कम से परेशानी
चीनी कम रिलीज़ के लिए तैयार है लेकिन क्यों हैं परेशान इसके निर्माता.
अनुराग बासु'बिहार भी, विदेश भी'
ऐसी फ़िल्म बनाना मुश्किल है जो बिहार से लेकर विदेशों तक में पसंद की जाए.
शिल्पालंदन में प्रीमियर
शिल्पा शेट्टी की नई फ़िल्म लाइफ़ इन ए मेट्रो का लंदन में प्रीमियर हुआ.
रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ानहम-तुम की क़रीबी?
सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी के दोस्तों ने दोनों को क़रीब लाने की ठानी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>