|
अल क़ायदा को पर्दे पर लाने की तैयारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' बनाने के बाद इस फ़िल्म के निर्देशक अपूर्व लखिया अब ओसामा बिन लादेन और अल क़ायदा पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं. इस फ़िल्म का नाम है 'मिशन इस्तांबुल'. अपूर्व इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट 'मिशन इस्तांबुल' पर तेज़ी से काम कर रहे हैं. उनकी इस फ़िल्म के निर्माता हैं सुनील शेट्टी. अपूर्व कहते भी हैं कि 'मिशन इस्तांबुल' भी एक बड़ी फ़िल्म होगी, जिसमें आतंकवाद को नज़दीक से दिखाने की कोशिश की जाएगी. अपूर्व इस फ़िल्म के बारे में अभी ज़्यादा बात नहीं करना चाहते लेकिन इसके लिए उन्होंने चार बड़े कलाकारों की खोज शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि इन चार बड़े कलाकारों में बॉबी देओल शामिल हैं. 'मिशन इस्तांबुल' की शूटिंग तुर्की, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीनगर और मुंबई में की जाएगी और इसमें लंदन में हुए बम धमाकों और अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले को भी दिखाया जाएगा. माना जा रहा है इस फ़िल्म का ताना-बाना अल क़ायदा के पूरे तंत्र और उसके कामकाज के तरीक़े को लेकर बुना गया है. 'मिशन इस्तांबुल' के लिए कुछ अफ़गान कलाकारों की जरूरत थी तो सुनील शेट्टी ने उनकी मदद की. अभी लखिया अफ़ग़ानिस्तान में शूटिंग की इजाज़त लेने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे लखिया बॉलीवुड के अकेले ऐसे निर्देशक नहीं हैं जो अंतरराष्ट्रीय 'आतंकवाद' पर फ़िल्म बना रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि रामगोपाल वर्मा भी 'एक' नाम से फ़िल्म बनाने वाले हैं, जो सीमा पार से आतंकवाद पर आधारित होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मुन्नाभाई...' चली हॉलीवुड की ओर13 मई, 2005 | पत्रिका जिसे न देखना हो न देखे: पूजा बेदी12 मई, 2005 | पत्रिका 'आशाजी की आवाज़ है तो मेरा वजूद है'01 अप्रैल, 2007 | पत्रिका साँवरिया के साज़ से गानों की बरसात08 अप्रैल, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||