BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 मार्च, 2007 को 16:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अतिथियों का विदा हो जाना...

अतिथि का मतलब ही होता है जो बिना तिथि के आता है और चला जाता है.

हम सब अपने प्रियजनों को आमंत्रित करते हैं. लेकिन अगर कोई समारोह न हो तो वह बिना किसी तय तिथि के ही आता है.

देवानंद इन पन्नों के अतिथि संपादक होकर आए. बहुत दिन विचार किया. बहुत से सवाल पूछे. फिर एक दिन हामी भरी. जब आए तो उम्रभर के अपने अनुभवों को बहुत सहजता के साथ बाँटते रहे. जिस उम्र में कोई सामान्य व्यक्ति अपने आपको समेटने लगता है, उस उम्र में देवानंद विस्तार की योजनाओं और कल्पनाओं में व्यस्त दिखे. उनकी हर चिंता में युवाओं का भविष्य शामिल दिखा. जब उनकी बातें सुनते रहने का मन लग रहा था उन्होंने सामान समेटा और चल दिए.

देवानंद

फिर असग़र वजाहत आए. कई दिन उनसे संवाद चलता रहा. किसी आम साहित्यकार की तरह उन्होंने कल्पनातीत विषयों पर चर्चा नहीं की. उन्होंने एक पत्रकार की तरह दुनियावी विषयों को देखा और उस पर टिप्पणियाँ लिखीं. फिर एक दिन उन्होंने भी विदा ली.

देवानंद और फिर असग़र वजाहत के जाने के बाद कई दिनों तक पाठकों के पत्र मिलते रहे. लगा कि किसी को भी अच्छा नहीं लगा कि अतिथि चले जा रहे हैं. सबने कहा, याद आएगी. अब भी यदाकदा पाठक देवानंद को याद करते रहते हैं.

अतिथियों की इस तरह की याद, इस समय में दुर्लभ है. ख़ासकर तब, जब अतिथि या मेहमान होने के अर्थ बदल गए हैं.

जब संयुक्त परिवार होते थे और घर में जगह हमेशा कम पड़ रही होती थी तब दिल में जगह कम नहीं पड़ती थी. अब परिवार सिकुड़ रहे हैं. मकान में जगह खाली हो रही है. लेकिन दिलों की जगह सिकुड़ रही है.

असग़र वजाहत

अब महानगरों को तो छोड़ दीजिए, छोटे शहरों में भी अगर आप अतिथि की तरह कहीं जाना चाहते हैं तो मेज़बान से बाक़ायदा अनुमति लेनी होती है. तरह-तरह से आश्वस्त होना होता है कि मेज़बान को परेशानी तो नहीं होगी. नाराज़ तो नहीं हो जाएगा.

अब ज़्यादातर लोग अतिथि के बारे में सोचने लगे हैं कि वह तिथि न ही आए तो अच्छा है. शहरों में जीवन लगातार आत्मकेंद्रित और समाज निरपेक्ष होता जा रहा है. परिचितों को और दूर-दराज़ के रिश्तेदारों को छोड़ दें, अब तो निकटतम लोग एक-दूसरे के अतिथि नहीं होते. गाँवों में अब भी रिश्तों की गर्माहट एक हद तक बची हुई है.

थोड़ा दोष बदली हुई जीवनशैली का है. थोड़ा बच्चों की पढ़ाई का दबाव बढ़ जाने का है. परिवार के ज़्यादातर सदस्यों के कामकाज़ी हो जाने के बीच आतिथ्य का है और थोड़ा बजट का भी है.

लेकिन अब दुनिया के एक बड़े गाँव में बदले जाने का शोर हर ओर है. दूरियाँ सिकुड़ने के दावे हो रहे हैं, तब यह दूरी थोड़ी अखरती है. लगता है कि क्या आधुनिक होने के साथ, तरक्क़ी करने के साथ हम थोड़े से पुरातन नहीं बच सकते? और कुछ नहीं तो अतिथियों के स्वागत को ही सही.

फिलहाल अपने सुधीपाठकों के साथ हम फिर किसी अतिथि के आने की प्रतीक्षा करते रहेंगे.

देवानंदउम्र और अनुभव
देवानंद कहते हैं कि उम्र से परे हासिल किया हुआ अनुभव बड़ा बनाता है.
देवानंददुनिया से आगे चलना
कुछ लोग दुनिया से आगे चलते हैं और बाक़ी को बाद में समझ में आता है.
देवानंदचलने का नाम ज़िंदगी
अनुभव का इस्तेमाल मैं नहीं करुँगा तो कौन करेगा? ठहरा हुआ नहीं दिखना चाहता.
इससे जुड़ी ख़बरें
विदा लेने से पहले...
16 मार्च, 2007 | पत्रिका
हम और ट्रैफिक
08 मार्च, 2007 | पत्रिका
मीडिया और अभिशासन
02 मार्च, 2007 | पत्रिका
कमलेश्वर का न रहना
01 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
चकाचौंध में एक किरण
23 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>