|
लिज़-नायर शादी पर ज्योतिषियों की राय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में लोग अपने वैवाहिक जीवन के लिए शादी से पहले ग्रह नक्षत्रों और कुंडली मिलान से रिश्ते तय करते हैं. लेकिन जोधपुर में ज्योतिषियों की मानें तो हॉलीवुड अभिनेत्री लिज़ हर्ली और अरुण नायर ने भी अपने स्थायी विवाह संबंधों के लिए भारतीय परंपरा से विवाह करने का निर्णय लिया है. भारतीय ज्योतिष में चंडू पंचांग का ख़ासा महत्त्व है और जोधपुर चंडू पंचांग का केंद्र माना जाता है. इसी ज्योतिष परंपरा से जुड़े जोधपुर के राज ज्योतिष कैलाश जोशी कहते हैं, '' भारतीय वैदिक विधि-विधान से संपन्न शादी में वर-वधू जन्म-जन्मांतर के रिश्तों की कामना करते हैं.चूंकि लिज़ और नायर का पिछला वैवाहिक अनुभव सुखद नहीं रहा है. इसी डर ने इन दोनों को हिंदू रीति नीति से विवाह डोर में बंधने के लिए प्रेरित किया है.'' ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संस्थापक और ज्योतिष पर कई पुस्तक लिख चुके डॉ राधाकृष्ण श्रीमाली कहते हैं,'' केवल धन संपदा से किसी विवाह संबंध की सफलता की इबारत नहीं लिखी जा सकती. चूंकि भारतीय शादियाँ ग्रहों की चाल और कुंडली देखकर अनुष्ठान के रूप में की जाती है इसीलिए उसमें स्थायित्व रहता है.'' श्रीमाली कहते हैं, "पश्चिम में दरकते विवाह संबंधों और अपने प्रेम व विवाह की पिछली कड़वाहट ने ही लिज़ और अरुण को भारतीय परंपरा से परिणय सूत्र में बँधने के यहाँ भेजा है. ये वैवाहिक संबंध ठीक होंगे." उनका कहना है,'' वर-वधू अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे के प्रति जन्म जन्मांतर के रिश्तों की शपथ लेते हैं. मुझे लगता है इस शादी में बना रिश्ता टिकाऊ होगा.'' वो कहते हैं,''अगर लिज़ और अरुण सात फेरे लेते हैं तो इसमें शपथ संस्कार अहम होगा जिसमें वधू वर से कहेगी कि क्या मुझे तीर्थ यात्रा में साथ लेकर जाएंगे? धर्म का पालन करते वक्त साथ रखेंगे? दूल्हा इस पर वचन देता है." श्रीमाली का कहना है, "लेकिन वर भी एक वचन लेता है कि मेरे अतिरिक्त तुम किसी पर पुरुष के प्रति अनुरक्त नहीं होगी. वधू इसपर सकारात्मक वचन देती है. शपथ का यह आदान-प्रदान इन दोनों के स्थायी वैवाहिक जीवन की यहाँ बुनियाद रखेगा.'' समयावधि अनुकूल नहीं लेकिन वास्तु और ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के राजेंद्र पुरोहित कहते हैं, " यह समयावधि इस विवाह के लिए अनुकूल नहीं है. लेकिन इससे भी ज़्यादा यह विवाह संबंध दोनों के ग्रह योग पर निर्भर करेगा. कुंडली मिलान के बाद ही सटीक कुछ कहा जा सकता है." पुरोहित कहते हैं, " हिंदू दर्शन में अटूट वैवाहिक संबंधों की अवधारणा ही इस प्रेमी युगल को भारतीय विवाह मंडप तक खींच लाई है." भारत में प्रेमी अपनी मुहब्बत की सलामती के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. कोई मंदिर, देवालयों और मज़ार पर मत्था टेक कर मन्नत मांगता है तो कोई पंडितों से ग्रह नक्षत्रों की अनुकूलता का अनुष्ठान करवाता है. लेकिन इस प्रेमी जोड़े के लिए तो अब विवाह का ही अनुष्ठान हो रहा है. पंडित उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दोस्ताना क्रिकेट: लिज़ हर्ली बनाम अरुण नायर06 मार्च, 2007 | पत्रिका शादी के बाद ससुराल पहुँची लिज़ हर्ली05 मार्च, 2007 | पत्रिका ब्रैड पिट-ऐनिस्टन का तलाक़ मंज़ूर23 अगस्त, 2005 | पत्रिका रेनी ज़ेलवेगर की शादी टूटी17 सितंबर, 2005 | पत्रिका पिट-जोली की शादी नहीं हुई19 मार्च, 2006 | पत्रिका टॉम क्रूज़-केटी होम्स की शादी18 नवंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||