BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 जनवरी, 2007 को 05:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल रॉय ने जीता बिग बॉस का ख़िताब

राहुल रॉय
रियलटी शो बिग बॉस में राहुल रॉय ने जीत हासिल की है
ब्रिटेन के बिग ब्रदर की तर्ज़ पर भारत में शुरु किए गए रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अंत में विजेता राहुल रॉय घोषित किए गए.

कई महीने कठिन माहौल में रहने और अपने मशहूर साथी कलाकारों को पछाड़ कर उन्होंने ये प्रतियोगिता जीती है.

आशिकी फ़िल्म से उन्होंने रुपहले परदे पर धूम मचा दी थी. इस फ़िल्म के गाने काफ़ी मशहूर हुए थे.

'बिग बॉस' का ख़िताब जीतने के बाद राहुल बेहद खुश दिख रहे थे.

उन्होंने कहा,'' ये तीन महीने बेहद कठिन थे. लेकिन मैने हमेशा अपने आपको नियंत्रित रखा. मुझे लगता है कि ये मेरे जीवन का सबसे कठिन शो था. मेरा दावा है कि यहाँ रहकर मेरा नज़रिया काफ़ी हद तक बदल चुका है.''

इससे पहले राहुल के साथ इसमें कुल 13 लोगों ने हिस्सा लिया था और इन लोगों को मुंबई के ही पास एक जगह पर एक कमरे में बंद कर दिया गया था.

उनकी हर गतिविधि पर कैमरे की नज़र थी. इस शो की कठिनाई का पता इसी बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि इसमें किताब, कंप्यूटर, संगीत तक की मनाही थी. बिग बॉस की ये प्रतियोगिता पूरे तीन महीने चली.

हर सप्ताह दर्शकों के एसएमएस पोल के जरिए ये तय किया जाता था कि इस शो में कौन रहेगा.

इस पोल के आधार पर ही ये तय किया जाता था कि कौन उस घर में रहेगा और किसे वहाँ से जाना होगा.

कुल 13 सेलिब्रिटिज में से अंत में तीन लोग ही बचे थे. इसमें भोजपुरी फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता रवि किशन, मशहूर मॉडल कैरल ग्रेशस और राहुल रॉय शमिल थे.

इस शो की शुरुआत में इस बात को लेकर ख़ासी चर्चा हुई कि क्या इस तरह का शो भारत में चल पाएगा.

लेकिन सोनी चैनल के इस शो को देखने वालों की संख्या अच्छी ख़ासी रही.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>