|
राहुल रॉय ने जीता बिग बॉस का ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के बिग ब्रदर की तर्ज़ पर भारत में शुरु किए गए रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अंत में विजेता राहुल रॉय घोषित किए गए. कई महीने कठिन माहौल में रहने और अपने मशहूर साथी कलाकारों को पछाड़ कर उन्होंने ये प्रतियोगिता जीती है. आशिकी फ़िल्म से उन्होंने रुपहले परदे पर धूम मचा दी थी. इस फ़िल्म के गाने काफ़ी मशहूर हुए थे. 'बिग बॉस' का ख़िताब जीतने के बाद राहुल बेहद खुश दिख रहे थे. उन्होंने कहा,'' ये तीन महीने बेहद कठिन थे. लेकिन मैने हमेशा अपने आपको नियंत्रित रखा. मुझे लगता है कि ये मेरे जीवन का सबसे कठिन शो था. मेरा दावा है कि यहाँ रहकर मेरा नज़रिया काफ़ी हद तक बदल चुका है.'' इससे पहले राहुल के साथ इसमें कुल 13 लोगों ने हिस्सा लिया था और इन लोगों को मुंबई के ही पास एक जगह पर एक कमरे में बंद कर दिया गया था. उनकी हर गतिविधि पर कैमरे की नज़र थी. इस शो की कठिनाई का पता इसी बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि इसमें किताब, कंप्यूटर, संगीत तक की मनाही थी. बिग बॉस की ये प्रतियोगिता पूरे तीन महीने चली. हर सप्ताह दर्शकों के एसएमएस पोल के जरिए ये तय किया जाता था कि इस शो में कौन रहेगा. इस पोल के आधार पर ही ये तय किया जाता था कि कौन उस घर में रहेगा और किसे वहाँ से जाना होगा. कुल 13 सेलिब्रिटिज में से अंत में तीन लोग ही बचे थे. इसमें भोजपुरी फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता रवि किशन, मशहूर मॉडल कैरल ग्रेशस और राहुल रॉय शमिल थे. इस शो की शुरुआत में इस बात को लेकर ख़ासी चर्चा हुई कि क्या इस तरह का शो भारत में चल पाएगा. लेकिन सोनी चैनल के इस शो को देखने वालों की संख्या अच्छी ख़ासी रही. | इससे जुड़ी ख़बरें बिग ब्रदर की तर्ज़ पर बिग बॉस03 नवंबर, 2006 | पत्रिका बच गईं शिल्पा, जो और क्लियो बाहर26 जनवरी, 2007 | पत्रिका जीत से कुछ क़दम दूर शिल्पा शेट्टी27 जनवरी, 2007 | पत्रिका अमिताभ बच्चन की टीवी पर वापसी05 अगस्त, 2005 | पत्रिका धमकी के बाद कश्मीर में केबल टीवी बंद10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में फिर शुरु हुआ केबल टीवी11 मई, 2006 | पत्रिका धमकियों से फिर बंद हुआ केबल टीवी12 मई, 2006 | पत्रिका 'वयस्कों वाली फ़िल्में टीवी पर नहीं'24 अगस्त, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||