BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 नवंबर, 2006 को 13:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पृथ्वीराज कपूर: एक सफ़रनामा
पृथ्वीराज कपूर
पृथ्वीराज कपूर ने सौ से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया
आधुनिक हिंदी थिएटर और सिनेमा के पितामह पृथ्वीराज कपूर का जन्म तीन नवंबर,1906 को लायलपुर, पंजाब (अब पाकिस्तान में स्थित है) में हुआ था.

पिता दीवान बशेश्वरनाथ कपूर की नौकरी पेशावर में होने की वजह से पृथ्वीराज की पढ़ाई पेशावर के एडवर्ड कॉलेज में हुई. शुरू से ही पृथ्वीराज कपूर की थिएटर में रुचि थी और वो कॉलेज के दिनों से ही रंगमंच की दुनिया से जुड़ गए थे.

करियर

वर्ष 1927 में पृथ्वीराज कपूर मुंबई आ गए जहाँ उनको अपने करियर के शुरुआती दिनों में अतिरिक्त कलाकारों की तरह भी काम करना पड़ा.

उनकी पहली फ़िल्म तो बेधारी तलवार थी लेकिन उनकी पहचान वर्ष 1931 में रिलीज़ हुई पहली आवाज़ वाली भारतीय हिंदी फ़िल्म 'आलम आरा' से बनी जिसमें पृथ्वीराज कपूर ने सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई थी.

'द्रौपदी', 'विद्यापति', 'मुगले आज़म', 'रुस्तम-सोहराब', 'नानक नाम जहाज़ है' और 'कल, आज और कल' जैसी कई फ़िल्मों में पृथ्वीराज कपूर ने यादगार भूमिका निभाई.

पृथ्वी थिएटर्स के नाटक
शाकुंतला
दीवार
पठान
गद्दार
आहूति
कलाकार
पैसा
किसान

वर्ष 1944 में उन्होंने पृथ्वी थिएटर की शुरुआत की जिसमें क़रीब 150 लोग एकसाथ काम करते थे. पृथ्वी थिएटर ने देश के लगभग सभी हिस्सों में जा-जाकर नाटक खेले.

पृथ्वी थिएटर के यादगार नाटकों में शकुंतला, दीवार, पठान, गद्दार, आहुति, कलाकार, पैसा और किसान मुख्य हैं जिसे आम-जनता ने काफी सराहा.

अपने 16 वर्ष के इतिहास में पृथ्वी थिएटर ने अपने नाटकों के क़रीब 2662 शो किए.

सम्मान

पृथ्वीराज कपूर को भारत सरकार ने वर्ष 1969 में पद्म भूषण के नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था.

इसके बाद वर्ष 1972 में पृथ्वीराज कपूर को मरणोपरांत भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के सम्मान (1971) से सम्मानित किया गया.

अवसान

29 मई, 1972 को कैंसर की बीमारी से लड़ते हुए इस महान कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इनकी मौत के 15 दिनों बाद ही 14 जून को इनकी पत्नी रामशरणी ने भी देह त्याग दी.

पृथ्वीराज कपूर की फ़िल्में

वर्ष 1929- बेधारी तलवार, वेडिंग नाइट, दाँव-पेंच
वर्ष 1930-सिनेमा गर्ल, प्रिंस विजयकुमार, शेरे अरब
वर्ष 1931- नमक हराम कौन, वर के पोहर, गोलिबर, तूफ़ान, आलमआरा, द्रौपदी
वर्ष 1932- दगाबाज़ आशिक
वर्ष 1933- राजरानी मीरा
वर्ष 1934- डाकू मंसूर, रामायण, सीता
वर्ष 1935-इंक़लाब, जोशे इंतकाम, स्वर्ग की सीढ़ी
वर्ष 1936- मंज़िल
वर्ष 1937- मिलाप, प्रेसिडेंट, विद्यापति, जीवन प्रभात, अनाथ आश्रम
वर्ष 1938- अभागिन, दुश्मन
वर्ष 1939- अधूरी कहानी, सपेरा
वर्ष 1940-आज का हिंदुस्तान, दीपक, चिंगारी, पागल, सजनी
वर्ष 1941- राज नर्तकी, सिकंदर
वर्ष 1942- उजाला, इक रात
वर्ष 1943-आंख की शर्म, भलाई, गौरी, इशारा, विष कन्या
वर्ष 1944- महारथी कर्ण, फूल
वर्ष 1945- देवदासी, नल-दमयंती, श्री कृष्णार्जुन युद्ध, विक्रमादित्य
वर्ष 1946- पृथ्वीराज-संयुक्ता, वाल्मिकी
वर्ष 1947- परशुराम
वर्ष 1948- आजादी की राह पर
वर्ष 1950- दहेज, हिंदुस्तान हमारा
वर्ष 1951- आवारा, दीपक
वर्ष 1952- आनंदमठ, छत्रपति शिवाजी, इंसान
वर्ष 1953- आग का दरिया
वर्ष 1954- एहसान
वर्ष 1957- पैसा, परदेसी
वर्ष 1958- लाजवंती
वर्ष 1960-मुगले आज़म
वर्ष 1961- सेनापति
वर्ष 1963- हरिश्चंद्र-तारामति, प्यार किया तो डरना क्या, रुस्तम-सोहराब, गुजरी
वर्ष 1964- गज़ल, ज़हाँआरा, राज़कुमार, ज़िंदगी
वर्ष 1965- आसमान-महल, जानवर, जहाँ सती वहाँ भगवान, खाका, लुटेरा, श्री राम-भरत मिलाप, सिकंदरे आज़म
वर्ष 1966- डाकू मंगल सिंह, इंसाफ़, लाल बंगला, लव एंड मर्डर, शंकर खान, शेर अफ़गान, ये रात फिर न आएगी.
वर्ष 1967- शमशीर
वर्ष 1968- बलराम-श्रीकृष्ण, तीन बहुरानियाँ
वर्ष 1969- इंसाफ का मंदिर, नई ज़िंदगी, सती सुलोचना, नानक नाम जहाज है
वर्ष 1970- इक नन्हीं मुन्नी लड़की थी, गुनाह और क़ानून, हीर-रांझा
वर्ष 1971- कल आज और कल, पड़ोसी, साक्षात्कार, नानक दुखिया सब संसार
वर्ष 1972- मेले मित्रां दे, बांकेलाल, नाग पंचमी
वर्ष 1973- नया नशा
वर्ष 1976- बॉम्बे बाई नाइट

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>