|
'मैं आज भी संगीत सीख रहा हूँ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया बांसुरी वादन को अराधना मानते हैं और फ़िल्मों में संगीत देने को अपना शौक़. उनकी राय है कि संगीत के नाम पर टीवी में जो कुछ चल रहा है, वह दरअसल शोरग़ुल है. हालांकि वे यह भी मानते हैं कि आने वाला समय हमेशा अच्छा होता है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम के लिए जब वो छत्तीसगढ़ आए तो आलोक प्रकाश पुतुल ने उनसे बातचीत की. कहते हैं कि किसी संगीतज्ञ की जड़ें उसके बचपन में होती हैं. आप अपने बचपन को किस तरह याद करते हैं? मेरे पास बचपन में याद करने लायक कुछ ख़ास नहीं है. जब मैं साढ़े चार-पाँच वर्ष का था, तभी माँ गुज़र गई थीं. आज इस उम्र में पहुँचकर भी जब किसी छोटे बच्चे को उसकी माँ के साथ देखता हूँ तो कलेजे में कहीं एक टीस-सी उठती है. पिता पहलवान थे और चाहते थे कि मैं भी उनकी तरह पहलवान बनूँ. माँ के गुज़रने के बाद पिताजी ने हम चारों बच्चों को पाला. खाना बनाने से लेकर घर के सारे काम काज ख़ुद निपटाने वाले मेरे पिता बेहद सख़्त मिज़ाज थे. अकेलेपन ने जो अवसाद उनके मन में भरा था, उसके कारण यह सख़्ती कई बार बढ़ जाती थी. पिताजी की इच्छा का सम्मान करते हुए मैं पहलवानी करता रहा और चुपके-चुपके अपने पड़ोसी पंडित राजाराम जी से हिन्दुस्तानी संगीत भी सीखता रहा. दो वर्षों तक गायन सीखने के बाद समझ में आया कि यह मेरे बस का नहीं है. उस समय मेरी उम्र 14-15 वर्ष रही होगी, जब पहली बार मैंने आकाशवाणी इलाहाबाद से पंडित भोलानाथ जी का बांसुरी वादन सुना. मुझे लगा कि हाँ, मुझे इसी की तो तलाश थी. इस तरह बांसुरी वादन का सिलसिला शुरु हुआ. संगीत का अधिकांश हिस्सा जब इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्रों से पटा पड़ा है, बांसुरी और इस तरह के वाद्य यंत्रों की जगह अब कहाँ सुरक्षित है? जिन्हें संगीत से प्यार है, उनके हिस्से में बांसुरी और इस तरह के दूसरे पारंपरिक वाद्य यंत्र हमेशा सुरक्षित रहेंगे. इन यंत्रों में वही फ़र्क है, जो झरने के स्वच्छ पानी और बोतलबंद मिनरल वॉटर में होता है. न जाने कब के बोतलबंद पानी का, झरने के ताज़े पानी से क्या मुक़ाबला? पारंपरिक वाद्य यंत्रों में जो मौलिकता है, वह लाजवाब है. हमारी सबसे बड़ी मुश्किल यही है कि हम इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्रों की ओर भाग रहे हैं और जिन्होंने इन इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्रों का आविष्कार किया है, वे हमारे पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर ज़्यादा भरोसा कर रहे हैं. आपने दर्जनों फ़िल्मों में संगीत दिया और सफल भी रहे. लेकिन लंबे समय से आपने फ़िल्मों से दूरी बना रखी है? फ़िल्मों में संगीत देना मेरे लिए शौक़ से अधिक कुछ नहीं है. मैंने फ़िल्मों के लिए संगीत तैयार किया, वह मेरे शौक़ का हिस्सा था. बांसुरी वादन मेरे लिए पूजा करने की तरह है और इन दिनों मैं अपना ज़्यादातर समय पूजा में लगा रहा हूँ. मैं मंदिरों में तो नहीं जा पाता. ऐसे में जब भी प्रार्थना करने की इच्छा होती है, ध्यान करने का मन होता है, बांसुरी को होंठो से लगा लेता हूँ. कुछ लोग मानते हैं कि संगीत का दायरा बढ़ा है. आज गीत-संगीत के ही कई-कई टीवी चैनल हैं. जो फ़्यूजन चल रहा है, जो रिमिक्स चल रहा है, इन सबको लेकर आप क्या सोचते हैं? चैनलों पर जो कुछ चल रहा है, वह संगीत नहीं शोरग़ुल है और जिसे आप फ़्यूजन बता रहे हैं, वह असल में कनफ़्यूजन है. इसमें न तो बाहरी आनंद है और न ही आंतरिक. लेकिन मैं इसकी चिंता नहीं करता. सरगम के जो सात स्वर हैं, उनका आप कुछ नहीं बिगाड़ सकते. ये सात स्वर हमेशा सबसे ऊपर रहेंगे और शोरग़ुल का यह अस्थायी दौर भी खत्म होगा.मैं मानता हूँ कि आने वाला समय हमेशा अच्छा होता है. हर क्षेत्र में नए लोग आ रहे हैं और वे अच्छा कर भी रहे हैं. लेकिन बांसुरी वादन में केवल हरिप्रसाद चौरसिया का नाम ही क्यों सामने आता है? ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं बूढ़ा हो गया हूँ. सच तो यह है कि मैं आज भी संगीत सीख रहा हूँ. मैं अपने गुरुओं से भी सीखता हूँ और शिष्यों से भी. मैं आज भी जीवन के सबसे आनंददायक पल की तलाश कर रहा हूँ. | इससे जुड़ी ख़बरें 'संगीत सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता'11 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन 'नौजवानों को गुमराह कर रही हैं फ़िल्में'08 मार्च, 2006 | मनोरंजन 'प्रयोग हों लेकिन शास्त्रीय शुद्धता के साथ'23 जनवरी, 2006 | मनोरंजन 'जिसे सुनकर लोग रो पड़ें वो है संगीत'27 नवंबर, 2005 | मनोरंजन 'बाज़ार चलाता है मेरी दुनिया'20 सितंबर, 2005 | मनोरंजन 'शास्त्रीय संगीत में शॉर्टकट नहीं होता'06 जून, 2005 | मनोरंजन 'फ़्यूज़न संगीत में कोई बुराई नहीं'26 मई, 2005 | मनोरंजन 'कलाकार नहीं जानता अपना योगदान'30 जनवरी, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||