|
जॉन अब्राहम दुर्घटना में घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शनिवार देर रात फ़िल्म अभिनेता जॉन अब्राहम एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जॉन अब्राहम एक प्रतियोगिता में जज थे और वहाँ से अपनी मोटरसाइकल पर लौट रहे थे. बताया जाता है कि उनकी मोटरसाइकल दो साइकल सवारों से टकरा गई. घायल सायकल सवारों को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुंबई के खार थाने में जॉन अब्राहम पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. समाचार एजेंसियों के अनुसार अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टर कुछ और टेस्ट कर रहे हैं और उन पर लगातार नज़र रखे हुए हैं. अपनी फ़िल्म 'धूम' में मोटरसाइकल सवार के रुप में लोकप्रिय हुए जॉन अब्राहम को असल जीवन में भी मोटर साइकल पसंद है और वे मुंबई की सड़कों पर अक्सर अपनी मोटर साइकल पर ही घूमते हैं. एमबीए करने के बाद वे एक विज्ञापन कंपनी मे काम कर रहे थे और एक दिन कोई मॉडल नहीं आया तो उनसे मॉडलिंग करने को कहा गया और थोड़े ही दिनों में एक सुपरिचित मॉडल बन गए. एक दिन अचानक पूजा भट्ट ने जॉन को अपनी फ़िल्म ‘जिस्म’ में हीरो का रोल दिया और जॉन अब्राहम ने फ़िल्मों में अपनी जगह बना ली. दीपा मेहता की फ़िल्म ‘वॉटर’ में अब्राहम ने प्रमुख भूमिका निभाई और इसके अलावा वे पिछले साल आई अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'विरूद्ध' में भी अपनी भूमिका के लिए चर्चित हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें हीरो की भूमिका बदल गई है-जॉन02 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन सलमान ख़ान का अंगरक्षक गिरफ़्तार12 मार्च, 2006 | मनोरंजन टक्कर के बाद फिर मुश्किल में टर्मिनेटर11 जनवरी, 2006 | मनोरंजन श्वार्ज़नेगर की बाइक भिड़ी, 15 टाँके लगे09 जनवरी, 2006 | मनोरंजन मेडोना घोड़े से गिरकर घायल16 अगस्त, 2005 | मनोरंजन गुस्ताद पुलिस रिमांड पर02 जून, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||