|
सलमान ख़ान का अंगरक्षक गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई पुलिस ने सितंबर 2002 में सलमान ख़ान की कार से हुई ग़ैर इरादतन हत्या के मामले के चश्मदीद गवाह रवींद्र पाटिल को गिरफ़्तार कर लिया है. रवींद्र को सोमवार तक के लिए एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस कांस्टेबल और सलमान ख़ान के अंगरक्षक रहे रवींद्र पाटिल इस घटना का प्रमुख चश्मदीद गवाह हैं और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. रवींद्र पाटिल को रविवार को महाबालेश्वर में मुंबई अपराध शाखा के पुलिसकर्मियों ने गिरफ़्तार कर लिया. मामला दर्ज होने के बावजूद रवींद्र लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे जिसके बाद इस वर्ष की शुरुआत में ही न्यायालय ने रवींद्र की गिरफ़्तारी का वारंट जारी कर दिया था. मामला फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ ये मामला सितंबर 2002 में उनकी कार से हुई दुर्घटना के बाद दर्ज किया गया था. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हुए थे. आरोप है कि सलमान ख़ान की टोयोटा लैंडक्रूज़र कार सुबह तेज़ी से आकर सड़क के किनारे सोते हुए लोगों के ऊपर चढ़ गई थी. पुलिस के अनुसार कार ख़ुद सलमान ख़ान चला रहे थे और वे उस वक्त नशे में थे. इस दुर्घटना में फ़ुटपाथ पर सोता हुआ एक व्यक्ति मारा गया था. सलमान को अगले दिन गिरफ़्तार कर लिया गया और कुछ दिन जेल में गुज़ारने के बाद वे ज़मानत पर रिहा हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सलमान को एक साल की जेल की सज़ा17 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन ...बेहतर होता फाँसी पर ही लटका देते12 जनवरी, 2006 | मनोरंजन सलमान अदालत नहीं पहुँचे तो...12 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन 'टेप में सलमान ख़ान की आवाज़ नहीं'16 सितंबर, 2005 | मनोरंजन पुलिस ने सलमान के फ़ोन रिकॉर्ड किए थे20 जुलाई, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||