BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 जून, 2004 को 04:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुस्ताद पुलिस रिमांड पर
फिल्म निर्देशक कैज़द गुस्ताद
कैज़द गुस्ताद पर नादिया खान की मौत का असली कारण छुपाने का आरोप है.
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रिटेन में बसी पाकिस्तानी मूल की एक युवती की मौत के मामले में एक अदालत ने फ़िल्म निर्देशक क़ैज़द गुस्ताद दस जून तक पुलिस रिमांड में दे दिया है.

इससे पहले गुस्ताद और उनके सहायक आशीष उदेशी को रेलवे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था.

मुंबई में फिल्म`बूम' से चर्चा में आए निर्देशक क़ैज़द गुस्ताद की नई फिल्म 'मुंबई सेंट्रल' की शूटिंग के दौरान ही यह हादसा हुआ था.

क़ैज़द गुस्ताद और आशीष उदेशी को रेलवे पुलिस ने गिरफ़्तार किया और उन पर लापरवाही से मौत, सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम न करने और झूठी जानकारी देने का आरोप लगाए गए थे.

लेकिन अदालत ने इन आरोपों को कम मानते हुए लापरवाही से मौत को ग़ैर इरादतन हत्या के आरोप में तब्दील कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि आशीष उदेशी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पुलिस में पहली बार रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और कथित तौर पर रेल दुर्घटना का ज़िक्र नहीं किया था.

गिरफ़्तारी से पहले बीबीसी ने गुस्ताद से बात की तो उन्होंने घटनाक्रम पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया और कहा कि क़ानून अपना काम कर रहा है और वे इस मामले में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे.

उन्हें बुधवार को ही रेलवे की एक अदालत में पेश किया जाना है.

इस घटना के बाद फिल्म के कैमरामैन और साउंड इंजीनियर ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है.

शंकर रमण और विनोद सुब्रह्मन्यम का आरोप है कि फिल्म संचालकों ने सहनिर्देशिका नादिया ख़ान की मौत के बारे में पुलिस को ग़लत जानकारी दी है.

फिल्म के संचालकों ने पुलिस को ये बयान दिया था कि नादिया की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी.

मौत का कारण

शंकर रमण और विनोद सुब्रमण्यम का कहना है कि नादिया की मौत उनकी आँखों के सामने 25 मई को फिल्म की शूटिंग के दौरान ट्रेन से टकराने से हुई.

बाद में मुंबई पुलिस ने भी पुष्टि की कि नादिया की मौत रेलवे लाईन पर शूटिंग के दौरान हुई.

शंकर रमण और विनोद सुब्रमण्यम के वकील युग चौधरी ने बीबीसी को बताया कि उनके मुवक्किलों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि जब ये हादसा हुआ तब वे सेट पर मौजूद थे.

उनका कहना है कि उन्हें ये जानकर काफी धक्का लगा कि हादसे की वजह छुपाने के पीछे ये मक़सद था कि नादिया के परिवार को मुआवज़ा न देना पड़ जाए.

उधर पश्चिमी रेलवे ने इस घटना के बाद परिसर में फिल्म की शूटिंग का लाइसेंस रद्द कर दिया है.

बीबीसी संवाददता ज़ुबैर अहमद से बात करते हुए विनोद सुब्रमण्यम ने कहा है कि फ़िल्म की शूटिंग के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए जाते और इसे बढ़ाया जाना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>