|
फ़िल्मों में धूम्रपान पर रोक खटाई में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्मों में धूम्रपान के दृश्यों पर रोक की स्वास्थ्य मंत्रालय की कोशिश खटाई में पड़ती नज़र आ रही है क्योंकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कह दिया है कि ऐसा करना संभव नहीं है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उनकी ओर से प्रतिबंध के प्रयास फिर भी किए जाएँगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रस्ताव पर सूचना एवं मंत्रालय के साथ मिलकर पिछले साल जून में यह प्रतिबंध लगाया गया था और इसे गाँधी जयंती दो अक्तूबर से लागू किया जाना था. इस प्रतिबंध का फ़िल्म उद्योग में एक वर्ग ने बड़ा विरोध किया था और कहा था कि कई बार दृश्य की मांग होती है कि अभिनेता को सिगरेट या बीड़ी पीते हुए दिखाया जाए. हालांकि सेंसर बोर्ड इस प्रतिबंध के पक्ष में था. बाद में यह मामला अदालत पहुँच गया था और प्रतिबंध का मामला रुक गया था और यह अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. रोक नहीं लेकिन नए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने इस विवाद को यह कहकर एक तरह से ख़त्म ही कर दिया है कि धूम्रपान के हर दृश्य पर पाबंदी लगाना संभव नहीं है.
बुधवार को एक कार्यक्रम में जब उनसे प्रतिबंध से जुड़ा जो सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अभियान का सूचना प्रसारण मंत्रालय समर्थन करता है लेकिन फ़िल्मों में इस पर रोक लगाना व्यवहारिक नहीं होगा." सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि फ़िल्मों के पात्र सामाजिक-ऐतिहासिक संदर्भों से जुड़ा होता है और ऐसे में धूम्रपान पर रोक लगा देना ठीक नहीं होगा. उन्होंने इस रोक को अव्यवहारिक और अतार्किक बताते हुए कहा था कि यदि सिगरेट और बीड़ी पर ही रोक लगा दी जाए तो ही इसे लागू किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि दासमुंशी से पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय संभाल रहे जयपाल रेड्डी इस प्रतिबंध से सहमत थे और उन्होंने इस आदेश को जारी भी कर दिया था. इस आदेश के तहत एक निश्चित तिथि के बाद नई फ़िल्मों में धूम्रपान के दृश्य दिखाना तो प्रतिबंधित था ही, पुरानी फ़िल्मों में धूम्रपान के दृश्यों के साथ स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी दिखाने की हिदायत दी गई थी. कोशिश जारी रहेगी उधर सूचना और प्रसारण मंत्री के इस बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वह फ़िल्मों में धूम्रपान के दृश्यों पर प्रतिबंध की कोशिश जारी रखेगा. इसे कठिन बताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबूमणि रामदॉस ने कहा, "मैं सूचना और प्रसारण मंत्री से बात करुँगा, मैं बच्चों को बचाना चाहता हूँ." दासमुंशी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तंबाकू उत्पादों पर सीधी रोक तो उनके बस में नहीं है लेकिन उनका मंत्रालय जल्दी ही एक आदेश जारी करने जा रहा है जिसके तहत खाद्य पदार्थों में तंबाकू और अल्कोहॉल मिलाने पर रोक लग जाएगा. उन्होंन कहा कि इससे गुटकों में तंबाकू मिलाने पर रोक लग जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़िल्मों में धूम्रपान पर प्रतिबंध को चुनौती30 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस धूम्रपान दृश्यों पर 2 अक्टूबर से प्रतिबंध15 जून, 2005 | भारत और पड़ोस पर्दे पर नहीं उठेगा तंबाकू का धुआँ03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस फ़िल्मों में धूम्रपान पर प्रतिबंध01 जून, 2005 | भारत और पड़ोस अमिताभ ने 'सिगार' मामले पर माफ़ी माँगी10 जनवरी, 2006 | मनोरंजन 'सिगार' मामले पर अमिताभ को नोटिस06 जनवरी, 2006 | मनोरंजन शाहरुख़ की सिगरेट छोड़ने की कोशिश15 नवंबर, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||