BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 सितंबर, 2005 को 11:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़िल्मों में धूम्रपान पर प्रतिबंध को चुनौती
धूम्रपान
फ़िल्मों में धूम्रपान पर प्रतिबंध को चुनौती दी गई है
दिल्ली हाईकोर्ट ने फ़िल्मों और टीवी में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फ़ैसले को चुनौती देनवाली याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है.

इस फ़ैसले को चुनौती देनेवाले फ़िल्म निर्माता महेश भट्ट का दावा है कि सरकार के इस क़दम से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन होता है.

अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब माँगा है और सुनवाई नवंबर तक स्थगित कर दी है.

दूसरी ओर सरकार का कहना है कि सिगरेट पर प्रतिबंध युवाओं को इसकी लत से बचाने के लिए लगाया गया है और इसको स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों का समर्थन हासिल है.

यह प्रतिबंध 2 अक्टूबर से लागू होना था लेकिन ऐसी ख़बरें हैं कि इसे जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है.

ऐसा अनुमान है कि भारत में आठ लाख लोग धूम्रपान से उत्पन्न बीमारियों की वजह से मरते हैं.

प्रतिबंध की घोषणा

केंद्र सरकार ने मई में प्रतिबंध की घोषणा की थी और कहा था कि किसी भी नई फ़िल्म और टीवी कार्यक्रम में सिगरेट के दृश्य नहीं होंगे. इस पर फ़िल्म निर्माताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी.

 सिगरेट के दबे-छुपे विज्ञापनों पर प्रतिबंध की बात समझ में आती है लेकिन धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है
महेश भट्ट

महेश भट्ट का कहना है,'' सिगरेट के दबे-छुपे विज्ञापनों पर प्रतिबंध की बात समझ में आती है लेकिन धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है.''

लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ए रामदॉस का कहना है कि तंबाकू का सेवन करनेवाले युवा और महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. उनका दावा है कि उनको विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे लोगों का समर्थन हासिल है.

ख़बरें हैं कि इसको लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय में भी मतभेद हैं.

प्रसारण मंत्रालय इस मामले में थोड़ी ढील देना चाहता है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय कोई ढील देने के पक्ष में नहीं है. माना जा रहा है कि इस कारण यह फ़ैसला 2 अक्टूबर से टल सकता है.

नए नियमों के तहत जिन पुरानी फ़िल्मों में ऐसे दृश्य होंगे उनके नीचे यह लिखना होगा कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

साथ ही सिगरेट निर्माताओं को सिगरेट के पैकेट पर निकोटिन की मात्रा भी लिखनी होगी.

66आमने...
शर्मिला टैगोर का कहना है कि फ़िल्मों में सिगरेट के दृश्यों पर पाबंदी उचित है.
66...सामने
महेश भट्ट का मानना है कि सिगरेट के दृश्यों पर पाबंदी से समस्या हल नहीं होगी.
66सिर्फ़ कुछ सिगरेट ही!
एक दिन में सिर्फ़ कुछ ही सिगरेट पीना भी बेहद ख़तरनाक हो सकता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>