|
'द राइज़िंग' ने बॉक्स-ऑफ़िस पर झंडे गाड़े | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आमिर ख़ान की नई फ़िल्म 'मंगल पांडे: द राइज़िंग' ने भारतीय बॉक्स-ऑफ़िस पर सफलता का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के ख़िलाफ़ एक सिपाही के विद्रोह की कहानी पर बनी फ़िल्म ने रिलीज़ होने के पहले सप्ताह में 50 लाख डॉलर का व्यवसाय किया है. 'स्क्रीन डेली' अख़बार के अनुसार भारत में किसी भी फ़िल्म के लिए यह एक रिकॉर्ड है. केतन मेहता निर्देशित फ़िल्म के 400 प्रिंट भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज़ किए गए हैं. भारत में 12 अगस्त को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने पहले तीन दिनों में ही 30 लाख डॉलर का व्यवसाय किया. 'स्क्रीन डेली' के अनुसार 'मंगल पांडे: द राइज़िंग' के अकेले भारत में एक करोड़ 20 लाख डॉलर से ज़्यादा का व्यवसाय करने की उम्मीद है. विदेशों में भी लोकप्रिय ब्रिटेन में भी यह फ़िल्म बढ़िया व्यवसाय कर रही है. यहाँ पहले सप्ताहांत में इसने एक लाख 20 हज़ार पाउंड का व्यवसाय किया है. फ़िल्म को हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में बनाया गया है. इसके निर्माण में लगभग एक करोड़ डॉलर लगे हैं और इसे बनाने में दो वर्षों से भी ज़्यादा का समय लगा. 'मंगल पांडे: द राइज़िंग' के ज़रिए आमिर ख़ान चार साल बाद स्क्रीन पर वापस लौटे हैं. आमिर ने फ़िल्म के नायक मंगल पांडे की भूमिका की है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||