मुझे डर लगा रहता है : अनुराग कश्यप

इमेज स्रोत, Universal PR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

अपने फ़िल्मों और बेबाक बयानों के कारण अक्सर सुर्खियाँ बटोरने वाले फ़िल्मकार अनुराग कश्यप इन दिनों डरे और घबराए हुए रहते है. वे सोशल मीडिया पर अपनी ट्रोलिंग से परेशान हैं.

2015 में आई फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के बाद से अनुराग कश्यप की सोशल मीडिया पर खिंचाई होती आ रही है.

बीबीसी से ख़ासतौर पर अनुराग ने सोशल मीडिया की ट्रोलिंग के बारे में बात की.

उन्होंने कहा, "अच्छा हुआ 'अकीरा' फ़िल्म की ओपनिंग लग गई वरना मुझे हमेशा लगता है कि कुछ गड़बड़ होगा तो मेरे ही नाम आएगा. डर लगा रहता है."

इमेज स्रोत, universal pr

उनका डर इस कदर बढ़ गया है कि रास्ते पर ट्रैफिक जाम हो जाए या कहीं पानी जमा हो जाए तो उन्हें लगता है कि कहीं लोग इसका ज़िम्मेदार उन्हें ही ना ठहरा दें.

ट्रोलिंग के कारणों से अनजान अनुराग मानते हैं कि उन्हें अगर खुश रहना है तो लकीर का फ़क़ीर बनकर रहना पड़ेगा.

सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म 'अकीरा' में विलेन का किरदार निभाने वाले अनुराग कश्यप को अपने अभिनय के लिए वाह-वाही मिल रही है.

इससे वो चकित हैं. वो कहते हैं, "आज तक मैं सिर्फ परोपकारी अभिनेता था जो मुसीबत में फंसे फ़िल्मकार के लिए मुफ़्त में अभिनय करता था. पर पहली बार अभिनय के लिए पैसे भी मिले और तारीफ भी."

इमेज स्रोत, Universal PR

पर अनुराग अभिनय को करियर नहीं बनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि वो अभिनय तभी करना चाहेंगे जब अच्छे पैसे मिले या मन का काम हो.

अनुराग की पिछली फ़िल्म "रमन राघव" ने अपेक्षित कमाई नहीं की. उन्होंने इसकी वजह बताई, "हमारी फ़िल्म दो बड़ी फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' और 'सुल्तान' के बीच में दब गई. हालांकि हमें कोई नुक़सान नहीं हुआ पर ये मनमुताबिक कमाई नहीं कर पाई."

इमेज स्रोत, Universal PR

आजकल वो कई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.

अनुराग कश्यप का विश्वास बड़े बजट की फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की असफलता से डगमगाया नहीं है.

वो कहते हैं कि भविष्य में बड़े बजट की फ़िल्म ज़रूर बनाएंगे पर फिलहाल अकीरा में अपने अभिनय की प्रशंसा से वे खुश हैं.

इमेज स्रोत, universal pr

निर्देशक एआर मुरगोडास की 'अकीरा' में सोनाक्षी सिन्हा और अनुराग कश्यप के आलावा कोंकणा सेन शर्मा भी अहम भूमिका में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)