‘बॉम्बे वेलवेट’ से ‘रमन राघव 2.0’ को मुश्किल

- Author, संजय मिश्रा
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का कहना हैं कि ‘बॉम्बे वेलवेट’ की असफलता के बाद ‘रमन राघव 2.0’ के लिए स्टूडियोज़ पैसे नहीं दे रहे थे.
वो कहते हैं, ‘‘मैं पिछले 22 साल से इस फ़िल्म को बनाना चाहता था, लेकिन जब बनाने की बारी आई, तो स्टूडियोज़ हमें पैसे देने को ही तैयार नहीं हो रहे थे.’’
वो कहते हैं, ‘‘दरअसल, मेरी पीरियड फ़िल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ की असफ़लता की वजह से पैसा लगाने वाले स्टूडियोज़ घबरा गए थे. वो साठ के दशक की एक और फ़िल्म नहीं बनाना चाहते थे.’’

इमेज स्रोत, Spice Bhasha
अनुराग ने आगे बताया, ‘‘लेकिन मुझे तो फ़िल्म बनानी ही थी. इसलिए मैंने फ़िल्म से साठ के दशक हटा दिया और 2.0 जोड़ दिया, जिससे यह बॉयोपिक ना होकर रमन की कहानी पर एक अलग कहानी बन गई.’’
‘रमन राघव’ में बेहतरीन अदाकारी के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की काफ़ी तारीफ़ हो रही है.
अनुराग ने कहा, ‘‘नवाज़ मेरे दिमाग में शुरू से ही था. जब भी मैं किरदार को लिखता हूं, तो जानता हूं कि नवाज़ समझ जाएंगे.’’
ख़ुद और नवाज़ के रिश्ते को वो ‘शादी’ के जैसा बताते हुए कहते हैं, ‘‘हम दोनों एक-दूसरे की ख़ामोशी को भी समझ लेते हैं. इसी वजह से हमारे बीच बहस नहीं होती है.’’

इमेज स्रोत, Spice PR
क्या सेंसर ने उन्हें सर्टिफ़िकेट लेने में परेशानी हुई?
जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फ़िल्म के सर्टिफ़िकेट के लिए दो महीने पहले ही आवेदन कर दिया था. एग्जामिनिंग में जो मुद्दे आए, वो फ़िल्म सर्टिफ़िकेट एपिलैट ट्रिब्यूनल में क्लियर हो गए और फ़िल्म को सर्टिफ़िकेट मिल गया.’’
वहीं फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ के प्रिंट लीक होने के बारे में कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हम भी सेंसर को जो कापी भेजी गई थी, उसे खोज रहे हैं. अब जब नतीजे सामने आएंगे तभी कुछ कह सकता हूं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












