कश्यप ने 'आप' से पैसे लिए हैं: निहलानी

उड़ता पंजाब

इमेज स्रोत, PHANTOM PICTURES

फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है.

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने समाचार चैनल टाइम्स नाऊ से कहा, "मैंने सुना है कि अनुराग कश्यप ने फ़िल्म उड़ता पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी से पैसे लिए हैं."

निहलानी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पहलाज निहलानी के बयान से ये साफ़ हो गया है कि वो बीजेपी के कहने पर फ़िल्म रोक रहे हैं."

'उड़ता पंजाब' को 17 जून को रिलीज़ होना था लेकिन बोर्ड की आपत्तियों के बाद फ़िल्म पर विवाद बढ़ गया है.

उधर, भारतीय फिल्म और टीवी निर्देशक संघ (आईएफ़टीडीए) ने एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि वो निलहानी के इस बयान की निंदा करते हैं कि अनुराग कश्यप ने एक पार्टी से पैसे लिए हैं और एक राज्य को बदनाम करने के लिए ये फिल्म बनाई है.

उड़ता पंजाब

इमेज स्रोत, PHANTOM FILMS

रिपोर्टों के मुताबिक़ सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के नाम से पंजाब शब्द हटाने और अस्सी से ज़्यादा दृश्यों में कांटछांट की मांग की थी.

फ़िल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप सेंसर बोर्ड के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट चले गए हैं.

हाई कोर्ट में अब मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी.

वहीं निहलानी के आरोपों पर अनुराग कश्यप ने कहा है, "निहलानी के पास कहने के लिए कुछ नहीं रह गया है. वो अकेले पड़ गए हैं."

उड़ता पंजाब

फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' में पंजाब के युवाओं में ड्रग्स की लत के मुद्दे को उठाया गया है.

पंजाब में इसी साल चुनाव होने है और ड्रग्स कारोबार यहां अहम चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है.

आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी एक गीत जारी किया है जिसमें नशे के कारोबार का मुद्दा ही उठाया गया है.

इस गीत में सीधे तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके परिवार पर निशाना साधा गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)