एक भी सीन काटने नहीं दूंगा : अनुराग

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बीते दिनों फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर सेंसर बोर्ड को कोर्ट तक ले जाने वाले निर्माता अनुराग कश्यप कहते हैं कि सेंसर से दिक्क़तें उन्हें अपनी ज़िद के कारण होती हैं.
बतौर निर्देशक अपनी फ़िल्म 'रमन राघव 2.0' के प्रमोशन के सिलसिले में वो बीबीसी से रू-ब-रू हुए.
अनुराग कश्यप और सेंसर का रिश्ता हमेशा से खटास भरा रहा है. चाहे पहली फ़िल्म 'पांच' हो या फिर हालिया रिलीज़ 'उड़ता पंजाब'.
वो कहते हैं, ''सेंसर को मुझसे दिक्क़त नहीं है, बल्कि मैं ही ज़िद्दी हूं. दरअसल मेरा मानना है कि यदि मैंने फ़िल्म बनाई है, तो उसके एक भी सीन को मैं काटने नहीं दूंगा.''

इमेज स्रोत, AP
अपने और सेंसर के रिश्ते के बारे में वो कहते हैं, ''मेरी पहली फ़िल्म 'पांच' को सेंसर ने सर्टिफ़िकेट देने से मना किया, लेकिन रिवाइज़िंग कमेटी ने दे दिया था और इंटरनेट पर वही कॉपी है.''
वो आगे कहते हैं, ''वहीं फ़िल्म 'ब्लैक फ्राइडे' को सेंसर ने सर्टिफ़िकेट दे दिया था. लेकिन हाईकोर्ट ने बम ब्लास्ट के केस की सुनवाई के चलते फ़िल्म की रिलीज़ पर दो साल तक की रोक लगा दी थी.''
सेंसर बोर्ड के संचालन के सवाल पर अनुराग कहते हैं, ''सेंसर बोर्ड की गाइडलाइन तो वही है, बस व्याख्याएं बदल जाती हैं. विनय आज़ाद और लीला सैमसन जब सेंसर के अध्यक्ष थे, तब सब सही था.''
अनुराग कश्यप का यह भी मानना है कि समाज की ज़िम्मेदारी सिनेमा पर थोप दी गई है, जिससे सिनेमा की अभिव्यक्ति खो गई है.

इमेज स्रोत, Spice PR
वो कहते हैं, ''रमन राघव 2.0 फ़िल्म को मैंने पूरी ज़िम्मेदारी से बनाया. लेकिन सेंसर ने इसमें भी 6 कट की मांग की और जो कट्स सेंसर ने सुझाए थे, पूरी फ़िल्म उन पर ही आधारित थी. इसके बाद मैं फ़िल्म को ट्रिब्यूनल में लेकर गया, वहां बिना किसी कट के फ़िल्म को वयस्क सार्टिफ़िकेट मिल गया.''

इमेज स्रोत, Spice
डार्क फ़िल्में बनाने वाले अनुराग कहते हैं कि उन्हें काफ़ी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. कभी फ़िल्म के लिए पैसे जुटाने में, तो कभी डिस्ट्रीब्यूशन और कई बार फ़िल्म की रिलीज़ में दिक्कते आती हैं.
वो कहते हैं कि कई बार बजट की कमी की वजह से कम बजट की फ़िल्में बनानी पड़ती हैं. वो बताते हैं कि 'रमन राघव 2.0' के लिए भी बजट जुटाने में काफ़ी समय लगा.

इमेज स्रोत, Spice PR
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की मुख्य भूमिका वाली इस फ़िल्म में अभिनेता विक्की कौशल भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












