अनुराग के लिए झाड़ू भी लगा लूंगा : नवाज़ुद्दीन

    • Author, संजय मिश्रा
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का कहना है कि निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि झाड़ू भी लगा लेंगे.

हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रमन राघव 2.0’ में ‘रमन’ का किरदार को निभाते नज़र आए अभिनेता नवाज़ुद्दीन से बीबीसी ने बातचीत की है.

वो कहते हैं, ‘‘उनके साथ काम करने पर खुशी और आत्मविश्वास से भर जाता हूं और लगता है कि दुनिया का सबसे अच्छा अभिनेता हूं. मैं अनुराग के लिए कुछ भी करूंगा. यहां तक कि झाड़ू भी लगा लूंगा.’’

इमेज स्रोत, Spice PR

साठ के दशक के सीरियल किलर ‘रमन राघव’ के किरदार को निभाना नवाज़ के लिए मुश्क़िल भरा रहा.

उन्होंने बताया, ‘‘ऐसे किरदार निभाने के बाद कलाकार मानसिक रूप से हिल जाता है. वैसे ऐसे किरदारों को निभाने में परेशानी से ज़्यादा मज़ा आता है.’’

ऐसे किरदारों पर फ़िल्म बनाने के बारे में वो कहते हैं, ‘‘ये किरदार भी तो समाज से ही आए हैं. फ़िल्म में इनके किए ग़लत काम के बाद होने वाले हश्र को दिखाया जाता है.’’

पूछे जाने पर नवाज़ कहते हैं, ‘‘मुझे हॉलीवुड जाने की ज़रूरत महसूस नहीं होती. एक अभिनेता के रूप में जो भूमिकाएं मुझे मिल रही हैं, उनसे मैं संतुष्ट हूं.’’

हॉलीवुड के कामकाज के तरीक़े को समझाते हुए वो कहते हैं, ‘‘अब हॉलीवुड में पैसा ख़र्च करके एक एजेंट रखो. फिर वो एजेंट आपको छोटे-मोटे रोल दिलाएगा. इससे बेहतर है कि राजा की तरह बॉलीवुड में काम किया जाए.’’

वो कहते हैं कि अच्छी भूमिका मिले तो सोच सकता हूं. बाक़ी कलाकारों की तरह छोटे रोल नहीं करूंगा.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)