जब नवाज़ुद्दीन को कोई नहीं पहचान पाया

इमेज स्रोत, phantom films
फ़िल्म ‘रमन राघव 2.0’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को कोई पहचान ही नहीं पाया.
साल 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘मांझी द माउंटेन’ की सफलता के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अब जाना पहचाना नाम हैं.
लेकिन हाल में एक दिलचस्प घटना घटी. दरअसल, नवाज़ अपनी अगली फ़िल्म ‘रमन राघव 2.0’ की शूटिंग मुंबई के धारावी इलाक़े में कर रहे थे.

शूटिंग और नवाज़ को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए. मौक़े को देखते हुए नवाज़ भी 'रमन राघव' के गेटअप में भीड़ में शामिल हो गए.
भीड़ में शामिल नवाज़ से किसी ने पूछा कि ''एक्टर कौन है?'' नवाज़ भी अनजान बनते हुए बोले, ‘‘मैं भी वही देख रहा हूं.’’
ग़ौरतलब है कि रमन राघव साठ के दशक का कुख्यात सीरियल किलर था.
इस पूरे वाकये के बारे में फ़िल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप कहते हैं, ‘‘बहुत सारे लोग नवाज़ को देखना और उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन जब नवाज़ उनके पास गए, तो लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए.’’

इमेज स्रोत, AP
अनुराग ने बताया कि काफ़ी देर नवाज़ 'रमन राघव' के गेटअप में उन लोगों के बीच खड़े भी रहे. इसके बाद भी कोई उन्हें पहचान नहीं पाया.
‘बॉम्बे वेलवेट’ के बुरी तरह फ़्लॉप होने के बाद ‘रमन राघव 2.0’ से एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे अनुराग की यह फ़िल्म 24 जून के रिलीज़ हो रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












