नवाज़ुद्दीन के ख़िलाफ़ एक महिला ने केस दर्ज कराया

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
    • Author, आयुष देशपांडे
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के ख़िलाफ़ एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला करने का केस दर्ज किया गया है.

ये एफ़आईआर मुंबई शहर के वरसोवा पुलिस थाने में एक औरत की शिकायत पर दर्ज की गई.

महिला उसी अपार्टमेंट में रहती हैं जिसमें नवाज़ुद्दीन रहते हैं. महिला ने शिकायत की है कि पार्किग की जगह को लेकर हुए विवाद के दौरान नवाज़ुद्दीन ने हाथापाई की और उन्हें ग़लत तरीक़े से धक्का दिया.

बीबीसी से बात करते हुए थाने में मौजूद एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "यह शिकायत रविवार शाम क़रीब 06:30 बजे दर्ज कराई गई, अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी के ख़िलाफ़ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है."

पुलिस अधिकारी के अनुसार फ़िलहाल इस मामले की जांच जारी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>