'डर उसे लगता है जिसने नाकामी न देखी हो...'

इमेज स्रोत, Raindrop Media

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवाने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की पहली सोलो फ़िल्म 'मांझी-द माउंटेन मैन' 21 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.

केतन मेहता के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में नवाज़ ने दशरथ मांझी का किरदार निभाया है. ये वही दशरथ मांझी हैं जिन्होंने बिहार में एक पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था.

बीते दिनों यही फ़िल्म ऑनलाईन लीक भी हो गई थी और ऐसे में इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर नुकसान होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

अपनी फ़िल्म के लीक हो जाने के कारण नवाज़ काफ़ी दुखी हैं. लेकिन वो मानते हैं कि अभी भी बड़े पर्दे पर आपको काफ़ी कुछ नया देखने को मिलेगा.

नवाज़ कहते हैं, "फ़िल्म लीक शायद इसलिए हुई क्योंकि इसका इंतज़ार पूरा हिन्दुस्तान कर रहा था और मुझे पूरा यक़ीन है कि जो दशरथ मांझी को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं वो फ़िल्म ज़रूर देखने आएंगे.''

वो कहते हैं कि 'ये बेहतरीन फ़िल्म है और इसकी गहराई लैपटॉप पर नज़र नहीं आएगी, इसका मज़ा बड़े परदे पर ही आएगा.'

बेहतरीन बायोपिक

'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर', 'तलाश', 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी हिट फ़िल्मों का हिस्सा रहे नवाज़ुद्दीन के कन्धों पर इस फ़िल्म की सफ़लता का भार है.

'मांझी' को इतिहास की बेहतरीन बायोपिक क़रार देते हुए वो कहते हैं, ''यह अभी तक की बेहतरीन बायोपिक फ़िल्म है और मेरे करियर का सबसे बेहतरीन किरदार है."

इमेज स्रोत, Ketan Mehata

नवाज़ का मानना है कि इसी फ़िल्म से उनकी बॉक्स ऑफ़िस वैल्यू भी सामने आ जाएगी.

असुरक्षित नहीं

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी आज सफल अभिनेताओं की गिनती में शुमार हैं. क्या करियर के इस पड़ाव पर उन्हें किसी चीज़ से डर लगता है ?

इमेज स्रोत, raindrop

वो कहते हैं, ''डर उसको लगता है, जिसने असफलता नहीं देखी हो. मैं तो वही देख कर आया हूं. दोबारा असफल हो जाऊंगा, तो क्या फ़र्क़ पड़ेगा?"

केतन मेहता के निर्देशन में बन रही 'माझी-द माउंटेन मैन' में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ राधिका आप्टे अहम भूमिका में नज़र आएंगी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>