'मांझी' के लीक होने पर टीम हैरान

इमेज स्रोत, raindrop
21 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार फ़िल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' 10 अगस्त देर रात को इंटरनेट पर लीक हो गई.
नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्टे की इस फ़िल्म की कहानी बिहार में पहाड़ को काट कर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी की ज़िंदगी पर आधारित थी.
फ़िल्म की प्रीव्यू कॉपी कई टॉरेंट वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी और इस पर ओरिजनल फ़िल्म का मार्क भी लगा हुआ था.
फ़िल्म से जुड़े एक सूत्र ने नाम न छापने पर कहा, "टीम में अभी हैरानी है और हम पता कर रहे हैं यह कैेसे हुआ है ? ये रिलीज़ के लिए तैयार नहीं है और हमारे लिए बड़ा शॉक है."

फ़िल्म के निर्देशक केतन मेहता से बीबीसी ने कई बार फ़ोन पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की लेकिन फ़िल्म की पूरी टीम ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है.
टॉरेंट वेबसाईट के आंकड़ों के मुताबिक़ इस फ़िल्म फ़ाईल को कम से कम 5 हज़ार से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और यह अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
किसी बॉलीवुड फ़िल्म के लीक होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अनुराग़ कश्यप की 'अगली' और हाल ही 'मोहल्ला अस्सी' का ट्रेलर तय तारीख़ से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













