गर्भवती होने का मतलब काम छोड़ना नहीं: करीना

इमेज स्रोत, crispy bollywood

आम तौर पर भारत में गर्भवती महिलाओं को 'ग्राउंड' कर दिया जाता है, यानी उन्हें घर से बाहर न जाने की हिदायत दी जाती है.

लेकिन अभिनेत्री करीना कपूर, जो गर्भवती हैं, इस समय लगातार काम कर रही हैं.

मुंबई में एक इवेंट के दौरान मीडिया से मुख़ातिब हुई करीना ने कहा, "मैं एक कामकाजी महिला हूं और मैं काम पर जाऊंगी, और जब तक रोल मिलेंगे काम करुंगी."

इमेज स्रोत, crispy bollywood

गर्भ के दौरान आराम की सलाह पर वो कहती हैं, "आपको कैसे पता कि मैं आराम नहीं करती? मैं दिन में काम करती हूं और रात में आराम करती हूं, मुझे कोई तक़लीफ़ नहीं है."

इमेज स्रोत, crispy bollywood

करीना ने स्पष्ट किया, "देखिए, अगर कोई मेरे पास रोल लेकर आएगा तो वो रोल मैं करूंगी, मेरे गर्भवती होने से मेरे काम पर कोई असर पड़ता मुझे नहीं दिखता."

करीना ने कहा कि वो ज़िंदगी के इस मोड़ का आनंद उठा रही हैं और उन पर किसी भी चीज़ का दवाब नहीं है.

इमेज स्रोत, crispy bollywood

करीना ने कहा, "मैं इस वक़्त को इंजाय कर रही हूं, मैं पहले से अच्छी दिख रही हूं, लोगों ने मुझे कहा कि चेहरे पर चमक है और मेरे बाल भी इस समय सबसे अच्छे हैं, तो मुझे काफ़ी अच्छा लग रहा है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)