गूगल सर्च में सलमान और सनी लियोनी की धूम

इमेज स्रोत, salman khan twitter page
सर्च इंजन गूगल पर पिछले एक दशक में भारतीय कलाकारों में सबसे ज़्यादा बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान और सनी लियोनी को सर्च किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गूगल ने एक सूची जारी की है, जिसके अनुसार तलाशे गए बॉलीवुड अभिनेताओं में सलमान के बाद शाहरुख़ ख़ान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन का नम्बर आता है.

इमेज स्रोत, Getty
इस सूची में इनके अलावा पहले दस अभिनेताओं में ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, आमिर ख़ान और इमरान हाशमी भी हैं.

पिछले दशक में गूगल पर सर्वाधिक खोजी गई अभिनेत्रियों में सनी लियोनी के अलावा कटरीना कैफ़, करीना कपूर, काजल अग्रवाल, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, तमन्ना भाटिया, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा को जगह मिली है.

इमेज स्रोत, Getty
फिल्म निर्देशकों में सबसे अधिक प्रभु देवा को सर्च किया गया है.
इसके बाद करन जौहर, फ़रहान अख़्तर, राज कपूर, राम गोपाल वर्मा और फ़राह खान को इस सूची में जगह हासिल हुई है.

इमेज स्रोत, UTV
आमिर ख़ान की 'पीके' को सबसे ज़्यादा खोजी गई भारतीय फिल्मों में पहला स्थान मिला है.
गूगल पर इसके बाद कहानी, बाहुबली, आशिकी2, धूम3, किक, बजरंगी भाईजान, हैप्पी न्यू ईयर, हीरो और एक विलेन जैसी फिल्मों को लोगों ने खोजा.

हनी सिंह को गायकों की श्रेणी में पहला स्थान मिला है.
इनके साथ आतिफ़ असलम, अरिजीत सिंह, लता मंगेशकर, सोनू निगम, किशोर कुमार, श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान ने नाम भी इस सूची में शमिल किए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












