लता और आशा पहुंच से बाहर: अमित त्रिवेदी

इमेज स्रोत, spice Pr
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार अमित त्रिवेदी का कहना है कि गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले उनकी पहुंच से बाहर हैं.
लुटेरा, क्वीन और देव डी जैसी फ़िल्मों में संगीत देने वाले अमित त्रिवेदी कहते हैं, ''लता जी और आशा जी को तो यह भी नहीं पता होगा कि मैं कौन हूं. ये दोनों ही लीजेंड हैं और उन्हें अप्रोच करने में भी डर लगता है.''
बीबीसी से ख़ास बातचीत में अमित ने हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन तन्मय भट्ट के बनाए लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर पर वीडियो की भी आलोचना की.

इमेज स्रोत, amit trivedi
वो कहते हैं, ''यह दोनों ही भारत रत्न हैं और इन पर ऐसा मज़ाक उचित नहीं है.''
इन दिनों आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में व्यस्त अमित अॉस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान के साथ काम करने की इच्छा जताते हैं.
वो कहते हैं, ''मुझे रहमान साहब के साथ काम करना है. कुछ मैं उनके लिए गाना गा सकूं और कुछ वो मेरे लिए गाएं.''
अमित बॉलीवुड के एक चलन से कुछ खफ़ा-खफ़ा से नज़र आए.
उन्होंने कहा, ''भारत में गानों को शोहरत भी अभिनेताओं से ही मिलती है, जो काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन इस कड़वी सच्चाई को मानने के अलावा और कोई रास्ता भी नहीं है.''

इमेज स्रोत, amit trivedi
अभिषेक चौबे की फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' को अमित ने संगीत से सजाया है. फ़िलहाल यह फ़िल्म सेंसर बोर्ड के चंगुल में फंसी है.
इस पर अमित कहते हैं कि फ़िल्म का संगीत विवाद से परे है और फ़िल्म के गानों में गाली-गलौच नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












