सचिन और लता का बनाया मज़ाक, हुआ मुकदमा

इमेज स्रोत, Tanmay Bhat
यूट्यूब कॉमेडी चैनल एआईबी के सदस्य और स्टैंडअप कॉमेडियन तन्मय भट के एक वीडियो को लेकर उनके ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिकायत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से दर्ज कराई गई है. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बेजीपी सरकार की सहयोगी पार्टी शिव सेना ने भी इसे आपत्तिजनक बताया है.
सेना की नेता नीलम गोरहे ने भी इस बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर भट के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
मुंबई पुलिस ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि फ़ेसबुक और यूट्यूब को एआईबी की ओर से डाले गए वीडियो को ब्लॉक करने के लिए चिठ्ठी लिखी गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, डीसीपी (ऑपरेशन्स) संग्रामसिंह निशंदर ने कहा कि इस मामले में सिटी पुलिस की स्पेशल ब्रांच को जांच सौंपी गई है.
तन्मय ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर एक वीडियो 'सचिन बनाम लता सिविल वार' डाला था जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर की नकल करते हुए दोनों को लड़ते हुए दिखाया था.

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने न सिर्फ़ लता मंगेशकर की उम्र पर टिप्पणी की बल्कि एक चर्चित टीवी शो के चरित्र से तुलना करते हुए यहां तक कह दिया कि अब उन्हें मर जाना चाहिए.
तन्मय भट के इस वीडियो के बाद ट्विटर पर उनकी काफ़ी आलोचना हो रही है.
मुंबई बीजेपी प्रेसीडेंट आशीष शेलार ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बात की है और भट और एआईबी के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए कहा है.
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "मुझे नौ बार सर्बश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का अवार्ड मिला है. मेरे अंदर भी हास्य की समझ है. ये हास्य नहीं है. घृणित और असभ्य है."
कमाल ख़ान ने ट्वीट किया, "मैं नहीं समझ पा रहा हूँ कि वो कॉमेडी के नाम पर महान और बूढ़े लोगों का अपमान क्यों कर रहे हैं."
सेलिना जेटली ने लिखा, "हैरान और चकित हूँ. उन्हें लता जी से माफ़ी मांगने की ज़रूरत है."
वहीं अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, "मैं हैरान हूँ. अपमान न स्वीकार्य है और न ही ये हास्य है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












