टीआरपी देखकर सांप सीढ़ी याद आई

इमेज स्रोत, colors
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
एक हफ़्ते भारत श्रीलंका क्रिकेट सीरीज़ के प्रसारण के चलते टीआरपी की रेस में आगे निकले दूरदर्शन को वापस टीआरपी के निचले पायदानों पर ख़िसकाकर 'नागिन' धारावाहिक नंबर एक पर आ गया है.
'नागिन' के अलावा कलर्स का रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' भी रिएलिटी टीवी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
रिएलिटी शोज़ में 'इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़' और 'पॉवर कपल' को काफ़ी पीछे छोड़ते हुए 'खतरों के खिलाड़ी' पहले पायदान पर आ गया है.
इस तरह से 'नागिन' और 'ख़तरों के खिलाड़ी' जैसे शोज़ वाला कलर्स 'कुमकुम भाग्य' और 'इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़' जैसे शोज़ दिखा रहे ज़ी पर भारी पड़ा.

इमेज स्रोत, kiku sharda twitter page
हालांकि इस टीआरपी में आने वाले हफ़्तों में भारी उथलपुथल होने वाली हैं क्योंकि कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर वापस आ रहे हैं छोटे पर्दे पर.
अन्य चैनलों में हमने पिछले हफ़्ते आपको बताया था टीएलसी चैनल के बारे में.
मूलत: ब्रितानी कार्यक्रम दिखाने वाले इस चैनल ने अब भारतीय टीवी की नब्ज़ पकड़ ली है और अब यह अपने शो हिंदी में अनुवाद कर प्रसारित कर रहा है.

इमेज स्रोत, TLC
ख़ानपान, पर्यटन और एडवेंचर से भरपूर इसके शोज़ में तड़का लगाता ग्लैमर भी है और ऐसे में इसके कुछ लेटनाइट शोज़ जैसे 'गेट आउट', 'मैन वर्सेज़ फ़ूड' और 'केक फ़ाइट' लोकप्रियता बटोर रहे हैं.
बच्चों के धारावाहिकों में 'मोटू पतलू', 'डोरेमॉन' और 'निंजा हथौड़ी' ने क्रमश: पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर क़ब्ज़ा किया है.

इमेज स्रोत, nicklodean
लेकिन अगले हफ़्ते इन आंकड़ों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है क्योंकि आने वाले हफ़्ते से लगभग सभी चैनलों पर नए धारावाहिक शुरू हो रहे हैं.
क्या नए आने वाले धारावाहिक पुराने वर्चस्व को तोड़ पाएंगे? यह जानेंगे आप और हम लोग अगले हफ़्ते की टीआरपी से, तब तक के लिए नमस्कार!
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












