पापा बड़े 'स्ट्रिक्ट' हैं: टाइगर श्रॉफ़

अभिनेता टाइगर श्रॉफ़ कहते हैं कि वे अपनी असल ज़िंदगी में शैतान नहीं बल्कि सीधे बनकर रहते हैं क्योंकि उनके पिता जैकी श्रॉफ़ बहुत सख़्त इंसान हैं.
आने वाली फ़िल्म 'बाग़ी' की शूटिंग के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं बहुत ही अच्छा बच्चा हूँ क्योंकि पापा घर पर बड़े स्ट्रिक्ट रहते हैं."
वे कहते हैं "मैं अपनी मां के सामने कभी-कभी बाग़ी बनने की कोशिश करता हूँ लेकिन सच कहूँ तो मेरा व्यक्तित्व ऐसा बिलकुल भी नहीं है."

इमेज स्रोत, nitin manmohan
टाइगर 1990 में आई सलमान खान और नगमा की फ़िल्म 'बाग़ी, अ रिबेल फॉर लव' के रिमेक में काम कर रहे हैं.
टाइगर की तुलना अभी से सलमान ख़ान के अभिनय के साथ की जा रही है, जिस पर वे कहते हैं, "मैं बहुत नर्वस हूं, सलमान ख़ान एक बेहतरीन कलाकार हैं और मैं तो न्यूकमर हूँ."
वे मीडिया से गुज़ारिश करते हैं, "मेरे साथ अन्याय होगा, अगर आप अभी से मेरी तुलना सलमान ख़ान के साथ करेंगे, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि प्रोड्यूसर की उम्मीदों पर खरा उतरूं."

साल 2014 में आई टाइगर श्रॉफ़ की डेब्यू फ़िल्म 'हीरोपंती' के निर्देशक सब्बीर खान ही फ़िल्म 'बाग़ी' का निर्देशन कर रहे हैं.
इसमें टाइगर के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












