जब दिल्ली में मिले वो दो 'पहलवान'

इमेज स्रोत, disney
आमिर ख़ान अपनी आगामी फ़िल्म 'दंगल' के लिए ज़ोरो शोरों से तैयारी कर रहे हैं.
इस फ़िल्म के लिए अपना वज़न बढ़ाकर चर्चा में आए आमिर इस फ़िल्म में महाबली फोगाट का क़िरदार निभा रहे हैं.
इसी फ़िल्म के सिलसिले में लगभग एक साल तक हरियाणा में शूटिंग करने के बाद अब आमिर दिल्ली में फ़िल्म के आखिरी चरण की शूटिंग कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, spice
दिल्ली में त्यागराज स्टेडियम में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनसे मिलने आए भारत के नंबर एक पहलवान और ओलिंपिक पदक विजेता सुशाील कुमार.
आमिर के अनुसार, "सुशील का आना बड़ा अच्छा रहा, वो काफ़ी फ़िट हैं और अपने रोल के बाद मैं उनके जैसी फ़िज़ीक बनाना चाहूंगा."
सुशील जब आमिर से मिले तो उन्होनें आमिर के साथ कुश्ती के कई पहलुओं पर बात की लेकिन सबसे दिलचस्प रहा जब सुशील ने आमिर को कुछ एक्सरसाईज़ टिप्स दीं.

इमेज स्रोत, spice
दरअसल आमिर की सुशील जैसी बॉडी की ख़्वाहिश के बाद सुशील ने उन्हें बताया कि वो वज़न कम करने के लिए क्या कर सकते हैं.
आमिर ने कहा, "सुशील से मिलने के बाद मुझे समझ आ गया है कि मुझे कैसा दिखना है जब मैं अपना 25 किलो वज़न कम कर लूंगा."
आमिर की फ़िल्म दंगल इस साल क्रिस्मस के मौक़े पर रीलीज़ के लिए तैयार हो जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












