'स्टार वार्स' ने 'अवतार' को पछाड़ा

इमेज स्रोत, Reuters
स्टार वॉर्स सीरीज़ की नई फ़िल्म 'स्टार वॉर्स-द फ़ोर्स अवेकंस' ने उत्तर अमरीका में साइंस फ़िक्शन फ़िल्म 'अवतार' की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
इस फ़िल्म की निर्माता कंपनी वाल्ट डिज़्नी के मुताबिक़ जेजे अब्रम्स निर्देशित इस फ़िल्म ने अब तक यहां 76 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है.
हालांकि 'अवतार' अभी भी दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी हुई है.
अवतार ने दुनिया भर में कुल मिलाकर 278 करोड़ डॉलर कमाए हैं.

इमेज स्रोत, AP
दुनिया भर में स्टार वॉर्स सबसे तेज़ी से 100 करोड़ डॉलर कमाने वाली फ़िल्म भी बन गई है.
'स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकंस' मशहूर 'स्टार वार्स' फ़िल्मों की सीरीज़ की सातवीं फ़िल्म है.
इस फ़िल्म ने क्रिसमस के दिन सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस दिन इसने क़रीब पांच करोड़ डॉलर की कमाई की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












