हॉलीवुड फिल्म करने में दिलचस्पी नहीं: सलमान

इमेज स्रोत, AP

बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान का कहना है कि हॉलीवुड की फ़िल्में करने में उनकी कोई दिलस्पी नहीं हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने मुंबई में अपनी नई फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा, “मैं यहीं ख़ुश हूं. मैंने यहां सम्मान कमाया है और इसे पाने में मुझे समय लगा है.”

उन्होंने कहा, “मुझे वहां (हॉलीवुड में) फिर से काम करना होगा और सम्मान कमाना होगा. अगर कोई हमसे जुड़ी फिल्म होगी, तो देखेंगे. लेकिन हॉलीवुड फिल्में करने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.”

समलान ने कहा कि वो चाहते हैं कि भारतीय फिल्म उद्योग इतना बड़ा हो जाए कि हॉलीवुड से उसकी कोई तुलना ही न की जाए.

इस मौक़े पर सलमान ने अपनी फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' की कामयाबी पर भी ख़ुशी जताई.

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म ने अब तक पूरी दुनिया में लगभग 250 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

इमेज स्रोत,

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>