बिग बॉसः ऋषभ अंदर, अरविंद-विकास बाहर

इमेज स्रोत, COLORS
चर्चित टेलीविज़न रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-9’ के तीसरे सप्ताह में पहली बार दो एलिमिनेशन हुए.
शनिवार को गायक अरविंद वेगड़ा के बाहर होने के बाद रविवार को विकास भल्ला भी बिग बॉस के घर से बेघर हुए.
दोनों ही प्रतिभागी गुमसुम रहने वाले लोगों में से थे. जहां अरविंद पर खर्राटे लेने के आरोप लगते रहे हैं, वहीं विकास पर महिला प्रतिभागियों को दरकिनार करने का दोष मढ़ा जा चुका है.
इस सप्ताह बाहर हुए प्रतिभागी घर में न के बराबर ही नज़र आते थे.
साथ ही इस सीज़न की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री भी टेलीविज़न अभिनेता ऋषभ सिन्हा के रूप में हुई.

इमेज स्रोत, COLORS
ऋषभ गाजे बाजे के साथ घर में दाखिल हुए. उन्होंने दाखिल होते हुए कहा कि अब घरवालों को ‘डबल ट्रबल’ का असली स्वाद चखने को मिलेगा.
ऋषभ रिएलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ के पांचवें संस्करण में भी हिस्सा ले चुके हैं. उनके आने के बाद अब बिग बॉस के घर का तापमान और बढ़ने के आसार हैं.
आपको बता दें कि किश्वर और ऋषभ ने एक दूसरे के साथ काम किया है, तो वहीं ऋषभ से दिगांगना के रिश्ते कुछ तल्ख़ रहे हैं.

इमेज स्रोत, COLORS
हो सकता है कि दर्शकों को चुप चुप सी रहने वाली दिगांगना कुछ उत्तेजित होती हुई नज़र आएं.
आपको बता दें कि ऋषभ के साथ दिगांगना ने ‘कबूल है’ कार्यक्रम में काम किया था, और फिर वहां हुई दोनों की तकरार सुर्खियों में रही.

इमेज स्रोत, COLORS
बाद में दिगांगना सेट पर पुलिस और अभिभावकों के संग पहुंचीं थी और फिर उस सीरियल से उन्हें रातोरात बाहर कर दिया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












