बिग बॉस से रूपल हुईं बाहर

रूपल त्यागी, दिगांगना

इमेज स्रोत, COLORS

इमेज कैप्शन, (बाएं से) रूपल त्यागी और दिगांगना
    • Author, श्वेता पांडेय
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

टेलीव‍िज़न रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ से अभिनेत्री रूपल त्यागी बाहर हो गई हैं.

शो के इस संस्करण में ये दूसरा एलिमिनेशन रहा. पिछले सप्ताह रूपल के पूर्व मित्र अंकित गेरा बाहर हुए थे.

इस सप्ताह नॉमिनेटेड प्रतियोगियों में रूपल को सबसे कम वोट मिले.

नॉम‍िनेटेड लोगों में से अमन वर्मा, रिमी सेन, मंदना करीमी और प्रिस सुरक्ष‍ित हो गए है.

बिग बॉस 9

इमेज स्रोत, COLORS

शो में रिमी ख़ुद ही बाहर आना चाहती हैं लेकिन फ़िलहाल उनकी तमन्ना पूरी नहीं हो पाई क्योंकि उन्हें रूपल से ज़्यादा वोट मिले.

रूपल को बिग बॉस का घर छोड़ते समय एक खास अधिकार दिया गया, जिसके इस्‍तेमाल से उन्होंने सुयश और प्र‍िंस को फ‍िर से बंधन में बांध दिया.

शो में अपनी फ़ि‍ल्‍म ‘मैं और चार्ल्स’ का प्रमोशन करने आए अभिनेता रणदीप हुडा भी आए.

अब शो में कीथ सिक्वेरा, अरविंद वेगड़ा, रोशेल राव, मंदना करीमी, विकास भल्ला, युविका चौधरी, रिमी सेन, किश्वर मर्चेंट, अमन वर्मा, सुयश राय, प्रिंस नरुला और दिगांगना सूर्यवंशी बचे हैं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)