अंग्रेज़ों ने यहां 'सीखी' भारतीय संस्कृति

इमेज स्रोत, bbc
- Author, सुप्रिया सोग्ले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
मुंबई के बायकला में मौजूद डॉ. भाऊ दाजी लाड संग्रहालय भारत के सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक है.
1872 में अंग्रेज़ों के हाथों तैयार करवाया गया संग्रहालय मुंबई शहर की पुरानी संस्कृति का गवाह है.

इमेज स्रोत, bbc
तैयार होने के वक़्त इसका नाम 'विक्टोरिया एंड अल्बर्ट' संग्रहालय था लेकिन सन् 1975 में इसका नाम बदलकर भाऊ दाजी लाड संग्रहालय रखा गया.

इमेज स्रोत, s george
सभी राष्ट्रीय धरोहरों की तरह ये भी अपनी चमक खो रहा है. लेकिन इसे हाल ही में एक नए अवतार में पर्यटकों के लिए खोला गया है.

इमेज स्रोत, s george
मुंबई की 19वीं और 20वीं सदी की संस्कृति दर्शाता यह संग्रहालय प्राचीन काल का एक अलग ही अनुभव करवाता है.

इमेज स्रोत, supriya sogale
इस संग्रहालय के दरवाज़े पर मौजूद पत्थरों से बने हाथी को अंग्रेज़ मुंबई की मशहूर ऐलीफेंटा गुफ़ाओं से लाए थे.

इसमें मौजूद स्तंभ पर सोने की परख से बेहतरीन कलाकारी की गई है.

इमेज स्रोत, supriya
मुंबई की प्राचीन सांस्कृतिक पोषाक को दर्शाती मूर्तियां बड़ी खूबसूरती के साथ यहां सजाई गई हैं.

इमेज स्रोत, supriya
इस संग्रहालय में पोषाक और संस्कृति ही नहीं 19वीं शताब्दी की मुद्राएं भी मौजूद हैं.

इमेज स्रोत, supriya sogale
आज़ादी के पहले इंग्लैंड से आए अफ़सरों को मुंबई की संस्कृति समझने में यह संग्रहालय बेहद मददगार साबित होता था.
(सारी जानकारी संग्रहालय के अधिकारियों से बातचीत के आधार पर)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












