बिंदी बेचनी वाली लड़की

आईएम 2015 फ़ोटो प्रतियोगिता के लिए अंतिम 100 में चुनी गई तस्वीरें.

बिंदी बेचती लड़की, जयपुर, राजस्थान, जूलियन ली
इमेज कैप्शन, आईईएम फोटोग्राफ़ी अवार्ड के लिए पूरी दुनिया से दो लाख से ज़्यादा तस्वीरें आई थीं जिनमें से 100 तस्वीरों को फ़ाइनल के लिए चुना गया. जूलियन ली की ये तस्वीर अंतिम 100 में जगह बनाने में कामयाब रही. इसे उन्होंने भारत के जयपुर में लिया था.
ऐपेटाइज़र, फाईओरेला मैकोर
इमेज कैप्शन, आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता का उद्देश्य नई प्रतिभा को बढ़ावा देना है. अंतिम 100 में फाईओरेला मैकोर की इस तस्वीर 'एपेटाइज़र' को भी जगह मिली है.
चीन, जोंगशेओल पार्क
इमेज कैप्शन, ये प्रतियोगिता फ़ोटो ऐप कम्यूनिटी आईईएम आयोजित करती है. प्रतियोगिता में 10 वर्गों में तस्वीरें मंगाई जाती हैं जिनमें फ़ोटोग्राफ़ी, ट्रैवेल, फ़ैशन, फ़ोटो पत्रकारिता, आर्किटेक्चर इत्यादि शामिल हैं. ये तस्वीर चीन के जोंगशेओल पार्क की है.
रिलीजिंग विशेज, थाईलैंड, जोसेफ़ गोह
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर ली है थाईलैंड के जोसेफ़ गोह ने. उन्होंने इसे रिलीजिंग विशेज नाम दिया है.
जोशुआ सारीनामा की इमारत
इमेज कैप्शन, जोशुआ सारीनामा की इस तस्वीर को आर्किटेक्ट वर्ग में चुना गया है.
चीज़ेल, नाटावूट पीएनपुन्यारुक
इमेज कैप्शन, नाटावूट पीएनपुन्यारुक की इस तस्वीर को स्ट्रीट फ़ोटोग्राफ़ी वर्ग में चुना गया है.
मैन, गेज़ेको एनालोजिक्यू
इमेज कैप्शन, गेज़ेको एनालोजिक्यू की तस्वीर 'मैन' को फ़ैशन वर्ग में चुना गया है.
वर्कमैन, आर्सेनियो जूनियर निडोय
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर को लिया है आर्सेनियो जूनियर निडोय ने. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में शामिल रॉन हवीव कहते हैं, "हर वर्ग की विजेता तस्वीरें एक कहानी कहती हैं."
मार्टिन क्रे की तस्वीर मछली और आदमी
इमेज कैप्शन, मार्टिन क्रे की इस तस्वीर को पोट्रेट वर्ग में चुना गया है.
सर्फर, एरोन नाजेरा
इमेज कैप्शन, एक सर्फर की इस तस्वीर को एक्शन वर्ग में एरोन नाजेरा की इस तस्वीर को चुना गया है.