मनुष्य, स्थान और प्रकृति

नेशनल ज्योग्राफ़िक फ़ोटो प्रतियोगिता 2015 के लिए भेजी गई कुछ शानदार तस्वीरें.

'ग्रिफ़ां वल्चर', आंद्रे लोपेज़
इमेज कैप्शन, नेशनल ज्योग्राफ़िक फ़ोटो प्रतियोगिता 2015 चल रही है. इसमें शामिल तस्वीरों में से हम कुछ चुनिंदा आपके लिए लेकर आए हैं. गिद्ध की यह तस्वीर आंद्रे लोपेज़ ने ली है.
'इन टू द अननोन फ़्यूचर', मातेज लांचिच
इमेज कैप्शन, मातेज लांचिच की यह तस्वीर मेसीडोनिया से जर्मनी जा रहे शरणार्थियों से भरी ट्रेन की है.
'द फ़ायर डाउन बीलो', जॉन मोरन
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर कंप्यूटर से तैयार की गई लगती है लेकिन है यह बिल्कुल प्राकृतिक. सांता फ़े नदी की लहरें उत्तरी फ़्लोरिडा के डेविल्स ईयर झरने के साफ़ पानी से मिल रही है तो लग रहा है मानो आग की लपटें फैली हुई हों.
'ऑरोरा ओवर कर्क्युफ़ेल', जोनाथन ज़ियारस्की
इमेज कैप्शन, आईसलैंड के ग्रंडरज़ोरटर स्थित कर्क्युफ़ेल पहाड़ी पर ऑरोरा बोरीयोलिस के रंग.
'ग्रीन हिल', हिदेयुकी कातागिरी
इमेज कैप्शन, साल में एक बार उगने वाले कोकिया घासों के बीच से गुजरती हुई महिला.
'फ़िशरमैन', यॉर्गस डोकनैरिस
इमेज कैप्शन, साइप्रस के लर्नाका में अपने जालों को समेटता हुआ मछुआरा.
'सिंगिंग रॉक्स', अलेक्सी खारीतोनोव
इमेज कैप्शन, इनके बीच से हवा गुजरती है तो सीटी की आवाज़ सुनाई देती है, इसलिए इन्हें 'गाने वाली चट्टान' भी कहते हैं. यूनेस्को ने सिन्याया पिलर्स को विश्व धरोहर घोषित कर दिया है.
'विंटर स्पक्टेकल', शो शिबाता
इमेज कैप्शन, जापान के आओमोरी शी स्थित हक्कोडा पहाड़ी पर जाड़े के इस अद्भुत दृश्य को कैमरे में उतारा शो शिबाता ने.
'द लुक ऑफ़ नेचर', मार्को तग्लियारीनो
इमेज कैप्शन, नामीबिया के इतोशा नेशनल पार्क में मार्को तग्लियारीनो ने ज़ेब्रा पर एक फ़ोटो प्रतियोगिता रखी.
'बेन योसेफ़', ताकाशी नाकागावा
इमेज कैप्शन, ताकाशी नाकागावा ने मोरक्को के मर्राकेश स्थित बेन योसेफ़ में इस क्षण का लंबे समय तक इंतज़ार किया.
'रूफ़टॉप स्लीप्स, वाराणसी', यास्मिन मंद
इमेज कैप्शन, यास्मिन मंद कहती हैं सुबह पांच बजे वाराणसी पंहुचते ही मैं गंगा पर उगते सूरज को देखने के लिए सीढ़ियां चढ़ छत पर जा पंहुची, पर वहां कुत्तों के एक परिवार को सोया हुआ पाया.
'आइसी व्यूज़', जेफ़्री एलन
इमेज कैप्शन, क्रूज़ पर सफ़र कर रहे ये दो सैलानी अलास्का के बे नेशनल पार्क में ग्लेशियर का नज़ारा कुछ इस तरह देख रहे हैं.