15 अगस्त पर 'सैल्यूट सेल्फ़ी' का ट्रेंड

इमेज स्रोत, Shahrukh Khan twitter
भारत अपनी आज़ादी की 68वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है और इस अवसर पर ट्विटर पर सैल्यूट सेल्फ़ी का ट्रेंड ज़ोर पकड़ गया है.
फ़िल्मी दुनिया से लेकर खेल जगत के महारथी भी एक दूसरे की देखा देखी, अपने अपने अंदाज़ में सैल्यूट सेल्फ़ी को पोस्ट कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, amitabh twitter
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने देश की रक्षा में तैनात सिपाहियों को शुक्रिया कहते हुए अपनी तस्वीर साझा की है.
उन्होंने अपनी सेल्फ़ी के साथ लिखा, ''देश के सिपाहियों को और उनके बलिदान को सलाम, जिनकी वजह से हम अपने देश में सुरक्षित हैं.''

इमेज स्रोत, Priyanka twitter
प्रियंका चोपड़ा के पिता इंडियन आर्मी से थे और उन्होंने भी भारतीय सैन्य दल के प्रति अपने भाव व्यक्त करते हुए लिखा, ''भारतीय सैन्य दल के प्रति …आदर, गर्व, कृतज्ञता.''
सैल्यूट सेल्फ़ी पोस्ट करने में सबसे पहले रहे शाहरुख़ ख़ान. उन्होंने भी भारतीय सिपाहियों के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई और लिखा,''सरहद पर खड़े सिपाहियों को सलाम, जो देश और देशवासियों की रक्षा के लिए अपनी ज़िंदगी की भी परवाह नहीं करते.''

इमेज स्रोत, M S Dhoni Twitter
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यूनिफार्म में अपनी सेल्फ़ी शेयर की है.
वहीं क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और साइना नेहवाल ने लोगों से अपनी अपनी सेल्यूट सेल्फ़ी पोस्ट करने की अपील भी की.

इमेज स्रोत, Sania mirza Twitter
टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा ने देश की रक्षा करने के लिए सरहद पर तैनात सिपाहियों को शुक्रिया कहा है. वे अपनी पोस्ट में लिखती हैं, ''हमें सुरक्षित रखने के लिए भारतीय सैन्य दल जो बलिदान देता है, उसका शुक्रिया.''
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें फ़ेसबुक और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












