सानिया पर फ़िल्म अफ़वाह है: फ़राह

कई दिनों से चर्चा थी कि निर्माता निर्देशक फ़राह ख़ान जल्द ही भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा पर एक बायोपिक फ़िल्म बनाने वाली हैं.
यदि ऐसा होता तो धावक मिल्खा सिंह, मुक्क़ेबाज़ मेरी कॉम और क्रिकेट खिलाड़ी एमएस धोनी के बाद ये किसी बड़े बैनर और खिलाड़ी की चौथी बायोपिक होती.
लेकिन एक समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए फ़राह ने ऐसी किसी भी फ़िल्म को बनाए जाने की बात से इंकार कर दिया.
फ़राह ने अपने बयान में कहा, "पता नहीं ये बात कहां से निकल आई है, मैं कोई फ़िल्म नहीं बना रही हूं और यह एक अफ़वाह है लेकिन आइडिया अच्छा है."

इमेज स्रोत, AFP
सानिया दुनिया में महिला डबल्स की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी हैं और बायोपिक पर पहले बात कर चुकी हैं.
सानिया ने एक प्रेस कांफ़्रेंस में कहा था, "अगर मेरे उपर बायोपिक बनी तो मैं चाहूंगी की परिणीति मेरा किरदार निभाए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)










