किस पर पैसे खर्च करना प्रियंका को पसंद ?

इमेज स्रोत, EPA
प्रियंका चोपड़ा को कौन से कलाकार पसंद हैं, उनकी पसंदीदा फ़िल्म कौन सी है और उन्हें किस पर पैसे खर्च करना पसंद है ?
अपने प्रशंसकों के इन सवालों के जवाब ख़ुद प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर एक चैट के दौरान दिए.
प्रियंका से जब एक प्रशंसक ने पूछा कि उन्हें किस चीज़ पर पैसे खर्च करना पसंद है तो प्रियंका का जवाब था- किताबें.
जीनियस आमिर

इमेज स्रोत, AFP
प्रियंका के एक फॉलोअर ने जब पूछा कि आमिर ख़ान के बारे में उनकी क्या राय है तो प्रियंका ने जवाब दिया, "जीनियस."
एक प्रशंसक के जवाब में उन्होंने शाहरुख़ ख़ान और काजोल की फ़िल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को अपनी सबसे फ़ेवरिट फ़िल्म बताया.
किसी सेलेब्रिटी पर उनका क्रश है? इसके जवाब में प्रियंका ने कहा, "मेरा किसी पर क्रश नहीं है. लोगों का मुझ पर क्रश होता है."
'टीवी देखना पसंद'

इमेज स्रोत, AP
इसी चैट के दौरान प्रियंका ने बताया स्कूल के दिनों में मैथ्स और केमेस्ट्री उनके पसंदीदा सब्जेक्ट थे.
प्रियंका ने बताया कि वो अपना खाली वक़्त टीवी देखकर और पढ़ कर बिताती हैं.
प्रियंका ने कहा, "टिप-टिप बरसा पानी मेरा फेवरिट रेन सॉन्ग है."
जब एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें एक सुपरपावर दे दी जाए तो वो क्या चाहेंगी.
प्रियंका ने कहा, "मैं चाहूंगी कि लोगों के दिमाग को उनके विचारों को पढ़ सकूं."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












