'विलेन' बनकर नर्वस हैं करण जौहर

- Author, मनीष शुक्ला
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अनुराग कश्यप निर्देशित फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' से अपने अभिनय की पारी शुरू कर रहे फ़िल्मकार करण जौहर इस फ़िल्म को लेकर बेचैन हैं.
यह पहला मौका है जब करण किसी फ़िल्म में कोई प्रमुख किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले वो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में बहुत छोटी सी भूमिका में नज़र आए थे.
करण यह सोचकर परेशान हैं कि फ़िल्म में उनके नकारात्मक किरदार को दर्शक कैसे हज़म करेंगे. रोमांस-रोमांच से भरपूर 'बॉम्बे वेलवेट'' में करण ने कैज़ाद खम्बत्ता नाम के विलेन का रोल अदा किया है.
करण ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं इसे लेकर सच में बहुत नर्वस हूं, क्योंकि एक्टिंग के क्षेत्र में यह मेरा पहला कदम है.'
असल जिंदगी में आमतौर पर काले रंग के कपड़ों में नजर आने वाले करण ने अनुराग कश्यप के चलते इस फिल्म में सभी रंगों के कपड़े पहने हैं.
वह कहते हैं, "मैं सेट पर नखरे नहीं कर सकता था. अनुराग ऐसे इंसान नहीं हैं, जिनसे नाज-नखरे करके अपनी बात मनवाई जा सके."
सलमान ही करेंगे शुद्धि

इमेज स्रोत, AFP
करण की आने वाली फ़िल्म 'शुद्धि' को लेकर भी काफ़ी चर्चा होती रही है लेकिन चार साल पहले घोषित हुई इस फ़िल्म पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ है.
मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार पहले ये फ़िल्म ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. वहीं फ़िल्म की नायिका का रोल करीना कपूर ने ठुकरा दिया था.
फ़िलहाल ये फ़िल्म सलमान ख़ान करने वाले हैं. लेकिन अब ये ख़बरें आ रही हैं कि सलमान के लिए करण को इंतजार करना होगा क्योंकि सलमान खान यशराज बैनर की फिल्म सुल्तान की शूटिंग पहले करेंगे.
तो क्या इस फ़िल्म से सलमान का भी पत्ता काटा जाएगा, इसपर करण ने बताया, "सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय की फिल्म "ब्रदर" की रिलीज के बाद ही शुद्धि की शूटिंग शुरू होगी और सलमान ही इस फ़िल्म के हीरो रहेंगे."
राम लखन का रीमेक

करण जौहर इस बात से खुश हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'राम लखन' को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है. इस फिल्म को करण जौहर और रोहित शेट्टी मिलकर बना रहे हैं.
करण की यह फिल्म वर्ष 1989 में आई सुभाष घई की फ़िल्म 'राम लखन' की रीमेक है.
फ़िल्म के बारे में मीडिया में ख़बरें आईं कि इस रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा, फ़वाद खान और आलिया भट्ट को साइन किया गया है.

इमेज स्रोत, Starworld
लेकिन करण जौहर ने साफ़ किया है कि इस फ़िल्म की स्टार कास्ट अभी तय नहीं हुई है.
करण जौहर ने कहा, "राम लखन की कास्टिंग पूरी होते ही मैं सभी को बताऊँगा लेकिन फिलहाल कुछ भी फ़ाइनल नहीं हुआ है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












