अक्षय कुमार की नकल में पहुंचे जेल

इमेज स्रोत, Boss

फ़िल्मों में अपने स्टंट्स के लिए मशहूर अक्षय कुमार को आदर्श मान कर उनकी नकल करने के चक्कर में एक शख़्स को जेल जाना पड़ा.

पंजाब के आकाश जैन को <link type="page"><caption> अक्षय कुमार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/08/120831_filmreview_joker_dk" platform="highweb"/></link> की नकल महंगी पड़ी.

मुंबई के जाने माने अखबार मिड डे के मुताबिक बीते शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान की लैंडिंग के तुरंत बाद उस विमान का इमरजेंसी गेट खोलकर आकाश जैन विमान के पंखे पर चढ़ गए.

इसके बाद विमान के पंखे से होते हुए उन्होंने 15 फ़ीट नीचे ज़मीन पर छलांग लगा दी. इस छलांग के बाद वो तेज़ी से एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकल गए.

इमेज स्रोत, hoture

ऐसा कर आकाश जैन एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों से तो बच गए लेकिन कैमरे की नज़र में आ गए.

'अक्षय का फैन'

इमेज स्रोत, HOLIDAY

मुंबई एयरपोर्ट पुलिस ने आकाश को गोवा से मुंबई आ रही एक बस में पकड़ा और पूछताछ की जिसमें पता चला कि मामला <link type="page"><caption> फ़िल्मी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/05/140521_akshya_kumar_pkp" platform="highweb"/></link> है.

एयरपोर्ट पुलिस के हवाले से युवक ने बताया "मैं अक्षय कुमार का बड़ा फ़ैन हूं और उनकी नगरी में उनके जैसा स्टंट करना चाहता था. इसलिए मैंने ऐसा किया."

वैसे अक्षय कुमार प्लेन से कूदने का स्टंट फ़िल्म 'खिलाड़ी 420' और 'अंदाज़' में कर चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>