शाहरुख़ को टक्कर देने आ पहुंचे अक्षय

शाहरुख़ ख़ान और अक्षय कुमार

इमेज स्रोत, AFP AND HOTURE

शाहरुख़ ख़ान की दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को अचानक चुनौती देने आ पहुंचे हैं अक्षय कुमार.

बॉलीवुड की कोई भी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से टक्कर लेने की हिम्मत नहीं दिखा पाई लेकिन अक्षय कुमार की फ़िल्म 'जानवर' नए अंदाज़ में 24 अक्तूबर को शाहरुख़ की फ़िल्म से लोहा लेने सिनेमाहॉल में आ रही है.

दरअसल 'जानवर', साल 1999 की फ़िल्म है.

दोबारा रिलीज़

'हैप्पी न्यू ईयर'

इमेज स्रोत, RED CHILLIES

इमेज कैप्शन, 'हैप्पी न्यू ईयर', 24 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़ फ़िल्म को डिजिटल अवतार में रिलीज़ किया जा रहा है.

फ़िल्म के निर्देशक सुनील दर्शन ने बॉलीवुड हंगामा से कहा, "हम लंबे समय से जानवर को डिजिटल अंदाज़ में रिलीज़ करना चाहते थे. अब दीवाली से बेहतर और क्या वक़्त हो सकता है."

हालांकि अपनी 15 साल पुरानी फ़िल्म की फिर से रिलीज़ पर अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)