क्रिकेटर श्रीसंत अब बने रैपर

श्रीसंथ

इमेज स्रोत, hoture images

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले से जूझ रहे गेंदबाज़ श्रीसंत ने क्रिकेट को छोड़ अब मनोरंजन की दुनिया की तरफ़ रुख किया है.

श्रीसंत मशहूर टीवी रियलिटी डांस शो 'झलक दिखला जा' में पैर थिरका चुके हैं. अब वो एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं.

वह फ़िल्म 'वो कौन थी' में एक अमीर गुजराती पिता के बिगड़ैल बेटे का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी प्रमिका को ढूंढ रहा है.

फ़िल्म में श्रीसंत न सिर्फ़ अभिनय करते दिखेंगे, बल्कि उन्होंने इसके लिए गाना भी गाया है और वह भी रैप.

मुश्किल है अभिनय

श्रीसंथ

इमेज स्रोत, Getty

क्रिकेट और बॉलीवुड का गहरा नाता रहा है. अजय जडेजा और विनोद कांबली जैसे कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने फ़िल्मों में अभिनय की कोशिश की, पर वे बहुत सफल नहीं हुए.

अब श्रीसंत भी अभिनय के क्षेत्र में उतर रहे हैं. उन्हें सबसे पहले पूजा भट्ट की फ़िल्म 'कैबरे' के लिए चुना गया, जिसमें वो मलयाली उस्ताद बने हैं. फ़िलहाल, श्रीसंत चार फ़िल्में कर रह हैं.

श्रीसंत कहते हैं, "मैं यहां सुपरस्टार बनने नहीं आया हूं. क्रिकेट में बहुत मेहनत है और मुझे लगता था कि एक्टिंग आसान होगी. पर इसमें भी बहुत मेहनत करनी होती है. इस फ़ील्ड में अपनी जगह बनाना बहुत मुश्किल भरा काम है.

उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ अनुभव हासिल करने के लिए फ़िल्में कर रहा हूं. आज मैं जिनके साथ काम कर रहा हूं, यदि वे सितारे बन गए तो मैं अपने पर-पोतों को बताऊंगा कि मैंने इनके साथ काम किया था."

दुनिया गोल है

मलयाली कलाकारों के परिवार से तालुक रखने वाले श्रीसंत अपनी क़ाबिलियत साबित करने के लिए क्रिकेट की दुनिया में आए थे.

श्रीसंथ

इमेज स्रोत, hoture images

वे कहते हैं, "मैं अपने आप को साबित करने के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरा. मैं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता था. अगर मैं कला के क्षेत्र में जाता तो लोग कहते कि अपने पिता की मदद से आया है. पर दुनिया गोल है. अब मुझे मनोरंजन की दुनिया में भी अपनी कलाकारी दिखाने का मौका मिल रहा है."

श्रीसंत कहते हैं, "ये फ़िल्म बॉलीवुड की हास्य फ़िल्म 'अंदाज़ अपना अपना' जैसी ही है. ये मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग और अलग है. इस फ़िल्म में मैंने बलात्कारी की भूमिका भी निभाई है. इसमें मेरा गाना भी होगा और उसकी रिकॉर्डिंग जल्द ही की जाएगी."

क्रिकेट में वापसी?

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के कारण क्रिकेट से दूर हुए श्रीसंत इस खेल के भूल नहीं पा रहे हैं.

श्रीसंथ

इमेज स्रोत, getty

वो कहते हैं, "अगर मैं भारत के लिए दुबारा खेलूं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. फ़िलहाल कोर्ट से राहत मिली है और एक महीने में फ़ैसला आ जाएगा. मेरे क्रिकेट के और 10 साल बचे हैं. एक्टिंग तो मैं 40 की उम्र में भी कर सकता हूं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्तूबर में क्रिकेट सीज़न शुरू होने पर खेल सकूंगा."

तिहाड़ जेल के दिनों को याद करते हुए श्रीसंत ने कहा कि वो अपने सबसे बड़े दुश्मन को भी जेल भेजना नहीं चाहेंगे. उन्होंने कहा, "कोई भी जेल रिसॉर्ट या पांच सितारा होटल नहीं होता."

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)